आजादी की 78वीं वर्ष गांठ एवं 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उ0प्र0रा0सि0पे0परिषद ने किया ध्वजारोहण

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

मैनपुरी। दिनांक15/08/2025 दिन शुक्रवार को निर्धारित समय प्रातः काल 10=0वजे उपाली हास्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज निकट पुलिस लाइन ट्रानजिट हास्टल के सामने स्थित प्रांगण सभागार में हर्षोल्लास के साथ उ0प्र0रा0सि0पे0परिषद जनपद शाखा मैनपुरी के जनपद अध्यक्ष मा0 उदभानसिंह राठौर की सहमति से आज के सभाध्यक्ष आर0वी0एल0 शाक्य प्रान्तीय का0का0 मंत्री जनपद उपाध्यक्ष प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास, जनपदीय परिषद के अन्य उपस्थित पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों एवं अन्य पेंशनर्स वन्धुओं, उपाली हास्पिल एवं पैरामेडिकल कालेज के अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में कालेज की शिखर मंजिल पर परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र द्बारा प्रान्तीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास एवं सभाध्यक्ष एवं छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण के पश्चात जनगण-मन-अधिनायक जय हो भारत भाग्य विधाता राष्ट्रगान सभी ने मिलकर एकसाथ एक स्वरवद्ध होकर गाया,एवं देश की प्रगति एवं उन्नति हेतु गगनभेदी देश को समर्पित भारत माता की जय हो, आदि अन्य नारों से आकाश को गुंजायमान नारों का उद्घोष करते हुए, एकसाथ मिलकर सभी ने गगनभेदी नारे लगाए,इसके पश्चात सभागार में उपस्थित पेंशनर्स एवं छात्र छात्राओं ने काब्य पाठ एवं स्वाधीनता दिवस परअपने अपने विचार रखे,15 अगस्त को जन्मे सुरेश चंद्र जिनका जन्म दिवस आज 15 अगस्त को ही होने एवं इनके द्बारा परिषद एवं पेंशनर्स की जनपद से मंडल से प्रान्तीय स्तर तक की गम्भीर समस्याओं के निराकरण एवं लखनऊ स्तिथ पेंशनर्स होम व परिषद केअन्य प्रान्तीय स्तर की समस्याओ के निराकरण में अहम भूमिका निभाने हेतु स्वाधीनता दिवस पर आज ही के दिन इनके जन्म दिवस होने पर इनका माल्यार्पण कर शाल उढ़ाकर जन्म दिवसीय मोमेंन्टम एवं पगड़ी पहनाकर,

अंगवस्त्र भेंट कर इनका सभी उपस्थितों द्बारा जयघोष के नारे‌ लगाते हुए सम्मान किया गया। इसके पश्चात प्रान्तीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास, वीरभान सिंह शाक्य सहित परिषद के अन्य इसी माह जन्मे 20 अन्य सदस्यों में से उपस्थित अन्य माया सहाय, मु0उमर,राम लड़ेंते‌ लाल , नाहर सिंह सरदार, धनपाल सिंह ,सीताराम , वृजराजसिंह,राम सनेही लाल , राधे श्याम आदि व ओजस्वी वीरगाथाकालीनी काव्यपाठ करने हेतु ‌छात्र निदित प्रताप एवं छात्राओंकोभीमाल्यार्पणएवंशालओढ़ाकर सम्मानित करते हुए सभी को जन्म दिवस का केक व स्वल्पाहार के बीच अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इसके पश्चात सभाध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात 79वें स्वाधीनता दिवस एवं इस माह जन्मे सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों एवं उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को बहुत बहुत बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाए के साथ सभा को इति रुप प्रदान किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129