प्रकृति से दूर नहीं बल्कि प्रकृति के समीप रहें, प्रकृति से जुड़कर मिलेगा सुखद अनुभव- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

पर्यावरण असंतुलन को रोकने, नई पीढ़ी को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पौधा रोपण बेहद जरूरी- जयवीर सिंह।

 

वृक्षारोपण महाभियान सिर्फ पर्यावरण जागरूकता का प्रतीक नहीं बल्कि जनपद को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम- पर्यटन मंत्री।

 

 

मैनपुरी 09 जुलाई, 2025- वृक्ष हमारे लिए काफी लाभदायक हैं, वातावरण में फैली कार्बनडाई-ऑक्साइड को जीवन-दायिनी ऑक्सीजन में बदल कर हमें पूरी जिन्दगी ऑक्सीजन प्रदान करने का कार्य करते हैं, वृक्षों की पत्तियों, छाल एवं जड़ों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती है, वृक्षों से रसदार, स्वादिष्ट फल प्राप्त होते हैं साथ ही वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं इनकी छाया में पशु-पक्षी ही नहीं बल्कि मनुष्य को भी चैन की सांस मिलती है, वर्तमान में तेजी से वातावरण में कार्बनडाई-ऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही है, जिसको कम करने का सशक्त माध्यम सिर्फ वृक्ष ही है, पर्यावरण प्रदूषण, वातावरण में ऑक्सीजन की घटती मात्रा का परिणाम ही है कि दिन-प्रतिदिन गंभीर बीमारियों का खतरा मानव जाति पर मंडरा रहा है, प्रकृति के साथ की गई छेड़-छाड़ का दुष्परिणाम आज मानव जाति को झेलना पड़ा रहा है, यदि हमें आगे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है तो हमें वन क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में कार्य करना होगा।

उक्त उद्गार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह ने वृक्षारोपण महाभियान-2025 के अन्तर्गत विकास खंड मैनपुरी के ग्राम उझैया फकीरपुर, सैनिक स्कूल में वृहद स्तर पर किये गये वृक्षारोपण में पौधा रोपित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने वृक्षारोपण अभियान को माँ के पवित्र रिश्ते से जोड़कर देशवासियों का आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी माँ की स्मृति में एक पौधा माँ के नाम रोपित कर उसकी देखभाल करें, इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया ने देश का सर्वाधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर उत्सव के माहौल में वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पौधे रोपित कर नया कीर्तिमान स्थापित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करायेगा। उन्होने सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई, उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल के छात्रों ने जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश, देश में नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि निरतंर विकास के कारण वन क्षेत्र में कमी आयी है, जिसके कारण वृक्षों की संख्या घटी है, वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण में असंतुलन पैदा हुआ है, केन्द्र-प्रदेश सरकार पर्यावरण सुधार की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है, वन महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश में बड़ी संख्या में आज पौधे रोपित किये जाने का अभियान संचालित है, जिसके तहत जनपद में 37 लाख से अधिक पौधे रोपित किये जायेंगे।

श्री सिंह ने कहा कि कोरोना कालखंड में ऑक्सीजन की किल्लत से मरीजों, परिजनो को जूझना पड़ा, लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी लेकिन हमें वृक्ष पूरे समय ऑक्सीजन प्रदान करने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा की आबादी बढ़ने के साथ वृक्षों की संख्या निरंतर घटी है, विकास कार्यों के कारण वृक्षों के कटान में वृद्धि हुई, जिसके फलस्वरूप पर्यावरण में असंतुलन पैदा हुआ, जिसका परिणाम आज प्राकृतिक आपदाओं के रूप में हमारे सामने हैं, ग्लोबल वार्मिंग के कारण पूरी दुनिया चिंतित है, आज प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि स्वयं को तंदुरुस्त, सेहतमंद रखने के लिए एक वृक्ष अवश्य लगायें और उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहना चाहते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति को पौधा-रोपण कर उसको विकसित करना होगा यदि वन आच्छादन क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होगी तो जनपद के वातावरण में भी सुधार होगा।

मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में जनपद में वृक्ष अच्छादन क्षेत्र में वृद्धि हुई है, वृक्षारोपण महाभियान में जन-सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जनपद के वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के साथ-साथ रोपित पौधों को विकसित करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में बड़ी-बड़ी साइट्स चिन्हित कर बड़ी संख्या में पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती माँ के फेफड़े के रूप में है और वृक्ष को बचाना हम सबका परम दायित्व है। अपर जिलाधिकारी श्यामलता आनन्द ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोग कम से कम 01 पौधा रोपित कर उसकी देखभाल कर आगे आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित वातारण मुहैया करायें।

पर्यटन मंत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी ने ग्राम उझैया फकीरपुर में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, जीरो पॉवर्टी के लाभार्थियों को सहजन के पौधे उपलब्ध कराये, सैनिक स्कूल के मेधावी छात्र समृद्धि, शिवांशी तिवारी, निपुल, गौतम, अनुराग यादव, देवराज सिकरवार, जय सिंह, अनंत पाण्डेय, जयसिंह, विक्रम प्रताप सिंह, आदेश मिश्रा, अदित्य तिवारी, राघव शाक्य, प्रशांत को पौधे भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, शिवदत्त भदौरिया, महामंत्री भूपेन्द्र यादव, उदय चौहान, बबलू पाण्डेय, कुलदीप, अजयपाल सिंह चौहान, अमित गुप्ता, राहुल भारती, ग्राम प्रधान विवेक सिंह चौहान, पंकज भदौरिया सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों के अलावा पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, वन संरक्षक आगरा मंडल अनिल कुमार पटेल, प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कमाण्डर प्रकधीस्वरन के.एम., प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी राजीव दीक्षित आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन उप प्रभागीय वनाधिकारी वंदना सिंह ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129