करतार सिंह पौनिया मंडल प्रभारी आगरा

76वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, फिरोजाबाद के अधिकारी कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (से.नि.) तथा कर्मचारियों एवं कार्यालय में उपस्थित पूर्व सैनिकों/पूर्व सैनिक आश्रितों तथा वृद्ध पूर्व सैनिकों द्वारा सुहाग नगर फिरोजाबाद स्थित प्रो0 राजेन्द्र सिंह सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में सर्वप्रथम झण्डा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय के अधिकारियों/पूर्व सैनिकों/कर्मचारियों द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी जी की प्रतिमा/छायाचित्र के समक्ष संविधान की प्रति के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। तदोपरान्त देश की स्वतन्त्रता की खातिर बलिदान देने वाले वीरों एवं वीर सपूतों को नमन कर याद किया गया व पुष्पों की माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने हेतु विचार व्यक्त किये गये। देश के संविधान के प्रति पूर्ण आस्था तथा उसका अनुसरण किये जाने हेतु समस्तजनों को प्रेरित किया गया। कार्यालय स्टाफ एवं स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंताक्षणी, गायन एवं चुटकले एवं देशभक्ति के गीत सुनाकर सभी को देशभक्ति की भावना से ओत प्रेात कर दिया।

उक्त कार्यक्रम के पश्चात वृद्ध सैनिकों/वीर नारियों एवं उनके परिवारों के लिये इस गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास कार्यालय के माध्यम से एवं फेलिक्स हाॅस्पीटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅच शिविर/मेडीकल कैम्प भी लगवाया गया। उक्त मेडीकल कैम्प में चिकित्सकीय टीम द्वारा निःशुल्क वी.पी., सुगर, हाईट-वेट एवं ई.सी.जी. आदि जाॅच कराई गयी, जिसका लाभ वृद्ध पूर्व सैनिकों/आश्रितों/वीर नारियों द्वारा लिया गया। जिस हेतु सभी वृद्ध पूर्व सैनिकों/वीर नारियों आदि द्वारा आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी समय समय पर इस प्रकार के कैम्प आयोजन की जिज्ञासा की। उसके बाद आहार एंव मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। तदोपरान्त छः सदस्यीय चिकित्सकीय टीम द्वारा राजकीय बाल गृह में जाकर बच्चों एवं राजकीय बाल गृह के स्टाफ का चिकित्सा परीक्षण किया गया उसके पश्चात जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा अल्पाहार वितरण किया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त उपस्थित कुछ पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया गया, जिस हेतु ससमय हर सम्भव प्रयास कर समस्याओं का निराकरण कराये जाने का आश्वासन दिया गया एवं आवेदन पत्र प्राप्त होने पर पृथक से कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उक्त आयोजन के दौरान मुख्य रूप से कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, फिरोजाबाद, पूर्व ई.सी.एच.एस. प्रभारी कमाण्डर बिजेन्द्र सिंह, प्रो0 राजेन्द्र सिंह, निदेशक, सुश्री आकांक्ष शुक्ल तथा तथा कार्यालय स्टाफ श्री राघवेन्द्र सिंह एवं श्री राम कुमार सिंह यादव, मु0 लुकमान एवं पूर्व सैनिक/पूर्व सैनिक आश्रित/वीर नारी तथा स्कूल के बच्चे आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129