इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ने सोशल मीडिया पर धुंआधार छेड़ रखी है मतदाता जागरूकता मुहिम

इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ने सोशल मीडिया पर धुंआधार छेड़ रखी है मतदाता जागरूकता मुहिम ।

कहते हैं जहां चाह है वहां राह । मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिला प्रशासन की चाहत को नित नए रंग दे रहे हैं इलेक्शन आइकॉन एस पी सिंह ।जिला खीरी के स्वीप नोडल मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह और सहायक स्वीप नोडल प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक बृजभूषण चौधरी के दिशा निर्देशन में लगातार नए नए उपाय ढूंढकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं ।मतदाता जागरूकता की इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तीव्र गति से मुहिम छेड़ रखी है । फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप तक , इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इनसे अछूता नहीं है । स्ट्रेटजी के तहत करते हैं प्रसार । आइए जानते हैं क्या है रणनीति ।

 

फेसबुक पर अपने पेज के माध्यम से करते हैं साझा ।

फेसबुक पर इनके एक नहीं दो पेज हैं , दोनो पर लगभग साढ़े आठ हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं । प्रतिदिन दस पोस्ट से अधिक पोस्ट शेयर करते हैं। फेसबुक स्टोरी तो परमानेंट लगा रखी है । साथी ही इन्होंने छोटे छोटे वीडियो संदेश भी जारी करने शुरू कर दिए हैं जिनपर अच्छे खासे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं। यदि किसी का जन्मदिन हो , एनिवर्सरी हो उस पर बधाई संदेश के साथ मतदान हेतु 13 मई का निमंत्रण पत्र भी लगा देते हैं , जो इनके फॉलोवर्स को काफी पसंद आ रहा है।

 

पर्सनल पोस्ट कर रखी हैं बंद ।

मतदाता जागरूकता के लिए इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पर्सनल पोस्ट बंद कर रखी हैं ।अपने मतदाता जागरूकता प्रयासों को ही साझा करते हैं । पूछने पर बताया कि लोकतंत्र का यह महापर्व 05 वर्ष बाद आता है इसको हमको पूरे उल्लास से मानना है । बाकी दिन तो बचेंगे व्यक्तिगत पोस्ट के लिए । आजकल कल किसी के हाथ में मोबाइल है हर कोई सोशल मीडिया पर है गांव हो चाहे देहात हर किसी के पास इंटरनेट पहुंच चुका है इस प्रकार से हर किसी के मोबाइल में यह चाहते हैं कि मतदाता जागरूकता संदेश हो और यह बात हर किसी की मोबाइल में पता हो की 13 में को हमको बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेना है और इस महापर्व को देश के पर्व को गर्व को मानना है तभी लखीमपुर खीरी का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा जब हर एक मतदाता जागेगा और मतदाताओं को जगाने का प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया बहुत ज्यादा सशक्त है।

 

यूट्यूब पर भी शेयर कर रहे वीडियो संदेश ।

एस पी सर खीरी के नाम से इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर 10000 के करीब सब्सक्राइबर्स हैं और यूट्यूब पर भी वीडियो संदेश जारी करने की महिम छेड़ दी है कि उनका कहना है कि इस प्रकार कोई भी ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छूटना नहीं चाहिए जिसको हर कोई आजकल प्रयोग कर रहा है हर कहीं से उसके पास से संदेश जाना चाहिए कि आगामी 13 में को पहले मतदान और फिर जलपान करना है।

 

शिक्षक साथी दे रहे मुहिम में साथ ।

जनपद की बेसिक शिक्षा विभाग के पास एक बड़ी टीम है जनपद में लगभग 13000 के करीब शिक्षक है और ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है। मतदाता जागरूकता मोहिम में इनका साथ उनके साथ ही शिक्षक लगातार दे रहे हैं पोस्ट को शेयर कर रहे हैं और पोस्ट को लाइक कमेंट करें। अभी बीते दिन शिक्षक संकुल बैठक में बीएसएबीखीरी के निर्देश पर पूरे जनपद में 780 शिक्षक संकुलों द्वारा यह प्रतिज्ञा ली गई कि वे अपने क्षेत्र में हर एक मतदाता को जागरूक करेंगे और 13 में को वोट डालने हेतु प्रेरित करेंगे । शिक्षक संकुल बैठक में बीएसए की रणनीति बूथ बूथ पर मतदाता जागरूकता संदेश पहुंचाने की थी ।

 

बाइक के साथ खींचे हुए फोटो किए जा रहे लगातार शेयर। इनकी बाइक पर बैठकर लोग फोटो खींचते हैं और अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाते हैं । इस प्रकार चारों तरफ इनका मतदाता जागरूकता संदेश पहुंचता है । इनके व्हाट्सएप स्टेटस पर भी प्रतिदिन जनपद के मतदाता जागरूकता प्रयास लगे होते हैं । मतदाता जागरूकता के प्रयासों को साझा करने हेतु इन्होंने व्हाट्सएप चैनल भी बना रखा है ।

 

मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रतिज्ञाबद्ध हैं ।

इलेक्शन आइकॉन मतदाता प्रतिशत बढ़ाने हेतु पूरी तरह से प्रतिज्ञाबद्ध हैं । विधानसभावार प्लान बनाकर कार्य में लगे हुए हैं । जिला निर्वाचन कार्यालय से कम मतदान प्रतिशत की सूची भी लेकर आए हैं । उसी सूची के अनुसार रणनीति बनाकर आगामी कार्य करेंगे ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129