सड़क पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं – ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को दिलाई शपथ

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

रेवाड़ी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री हेमेन्द्र कुमार मीणा, आईपीएस के निर्देशानुसार सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर राजकुमार ने ऑटो और ई रिक्शा चालकों के साथ मीटिंग कर ट्रैफिक नियमों की पालना बारे उन्हें जागरूक किया। इस दौरान सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर राजकुमार ने ऑटो और ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालन करने के निर्देश दिए गए कि ऑटो और ई रिक्शा को सड़क के बाई ओर चलाए, आगे चलने वाले ऑटो को ओवरटेक न करें, सभी ऑटो चालक ट्रैफिक नियमो की पालना करे। उन्होंने कहा कि सड़क पर हादसों की सबसे बड़ी वजह ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना है। ट्रैफिक नियमों की जानकारी के अभाव में चालक गलती करते है। आप सभी को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी ट्रैफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करे। इस दौरान उन्होंने ऑटो/ ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक के नियमों की पालना के लिए शपथ भी दिलाई ।

उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा को अकारण सड़क पर खड़ा नहीं किया जाना चाहिए, गलत साइड में ऑटो नहीं चलाया जाना चाहिए, ताकि सड़कों पर ट्रैफिक जाम को रोका जा सके। ऑटो चालक अपने ऑटो को सड़क पर कही भी रोक सवारिया न बैठाए, ऑटो को निर्धारित स्टैंड पर ही रोके और अपने ऑटो में क्षमता से अधिक सवारिया न बैठाए। ऑटो के सभी कागजात पूर्ण रखे। सभी ऑटो और ई रिक्शा चालक महिलाओं का सम्मान करें, साथ ही ऑटो में सफर करने वाले सभी मुसाफिरों के साथ मधुर व्यवहार करे।

सिटी ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा व अपराधिक घटनाओं की रोक थाम के लिए जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी ऑटो पर यूनिक नंबर लगाए गए है। जिला रेवाड़ी में बिना यूनिक नंबर के ऑटो चलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि ई-चालान प्रणाली के जरिए वाहन मालिक अपने चालान को ऑनलाइन देख सकते हैं और तुरंत भुगतान कर सकते हैं। इससे चालान प्रक्रिया पारदर्शी और आसान हो गई है। उन्होंने बताया कि चालान भरने में देरी करने वाले चालकों को अब 90 दिनों में चालान भरना अनिवार्य है। अगर इस समय सीमा का पालन नहीं किया गया, तो वाहन जब्त किया जाएगा और अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जा सकता है। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक बनें व एक अच्छे वाहन चालक के साथ एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। रेवाड़ी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129