श्री एकरसानंद आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है भागवत कथा- आचार्य गोविन्द महाराज

मैनपुरी। शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री एकरसानंद आश्रम के सत्संग भवन में परम पूज्य परमहंस श्री स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज की कृपा छाया एवं दैवी संपद मंडल के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद जी महाराज के शुभ संकल्पानुसार श्रावण मास में गुरुवार को सरस कथा वाचक आचार्य गोविन्द दीक्षित जी महाराज द्वारा गुरुदेव भगवान के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पूजन कर तथा श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जो कि 8 अगस्त तक होगी।

कथा के प्रथम दिवस पोथी पूजन एवं व्यास पूजन कथा के यजमान अवधेश सिंह चौहान व उनकी पत्नी अंजू चौहान द्वारा किया गया।

सरस कथा वाचक आचार्य गोविन्द दीक्षित जी महाराज ने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा कोई साधारण कथा नहीं है इस कथा के सुनने मात्र से मानव जीवन तर जाता है, पापों का नाश होता है, मानव को भक्ति मार्ग की ओर अग्रसर करती है। भागवत कथा श्रवण करने का पुण्य उन्हीं लोगों को मिलता है जिन पर भगवान की कृपा होती है। श्रीमद्भागवत की कथा सुनकर धुंधकारी का उद्धार हुआ।

आचार्य गोविन्द दीक्षित जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है।

उन्होंने कहा कि सनातन स्वयं ईश्वर का एक नाम है सनातन ब्रह्म है, सनातन परमात्मा है, सनातन शाश्वत है जो किसी भी परिस्थिति में पूर्ण रूपेण नष्ट नहीं होता उसको सनातन कहते हैं। कहीं धुंधला दिखता है कहीं काम दिखता है कहीं ज्यादा दिखता है परंतु समाप्त नहीं होता समय और कालचक्र के अधीन सनातन का दर्शन कम और ज्यादा हो सकता है समाप्ति नहीं होती इसी से पता चलता है सनातन ईश्वर धर्म है जिसका जन्म ही नहीं उसकी मृत्यु कैसे होगी सनातन का जन्म ही नहीं है अजन्मा है इसीलिए समाप्ति नहीं होती।

इस मौके पर स्वामी रामेश्वरानन्द, डॉ गया प्रसाद दुबे, डॉक्टर संजीव मिश्रा, प्राचार्य डॉ राम बदन पांडेय, राम खिलाडी यादव्, श्याम जी दीक्षित, सुभाष मिश्रा, मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी, कृष्ण दत्त मिश्रा, बृजेश शर्मा, सत्यदेव मिश्रा, अनुज, दिनेश पाठक, अंशु पाठक, पुष्पराज तिवारी, अनिरुद्ध पांडे आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129