मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदनकर्ता 15 सितंबर तक सहमति करे दर्ज-एडीसी

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी। हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे बसर कर रहे परिवारों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत के अंतर्गत अफोर्डेबल फ्लैट दिए जा रहे है।

एडीसी राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन के सर्वे का काम विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। योजना के अंतर्गत जिन आवेदनकर्ताओं से सम्पर्क नहीं हो पाया है (अनट्रेसेबल आवेदक) वे अपनी सहमति सोमवार, 15 सितंबर 2025 तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाड़ी के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें या सम्पर्क अधिकारी आशूतोष के मोबाइल नंबर 8053413311 पर सम्पर्क करें अन्यथा आवेदनकर्ता का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

अनट्रेसेबल आवेदकों के आवेदन नंबर व नाम की सूची

एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि जिन आवेदनकर्ताओं से सम्पर्क नहीं हो पाया है उनमें 35592- रेखा रानी, 62467-ज्योति, 112874-मनोज साह, 30919-राम लाल, 23996-सुषमा, 284658-राहुल, 280030-सुदेश कुमार, 66116-सुनील कुमार, 20729-आनंद कुमार, 158842-प्रदीप, 139464-अभिषेक मेहरा, 150706-कमल कुमार खरालिया, 233475-यशपाल आहूजा, 124410-मोतीराम, 159574-ज्योति, 32345-मधु बाला गुप्ता, 24613-आशा रानी, 99200-राकेश, 157567-सुषमा सतीजा, 26686-पायल रानी, 37726-सीमा कुमारी,  136288-निर्मला, 101862-रेनू, 151697-अजित, 25027-मंजू, 25065-ममता, 72698-विक्रम, 182179-कमलेश, 35270-वर्षा रानी, 36937-पवित्रा भटनागर, 189239-धर्मबीर, 151881-पुनिता, 115335-तारावंती, 98839-ओम प्रकाश अरोड़ा, 17233-गीता देवी, 17180-सोनी सैनी, 10413-दीपिका गोयल, 41467-शारदा, 62911-नितेश कुमार, 153363-राज कुमार, 11811-काजल, 12918-सोना गोस्वामी, 59661-राजेन्द्र कुमार, 58875-आशीष शर्मा, 298805-भगवान दास, 106110- बीना देवी, 197732-सरिता, 140308-रेखा रानी, 275738-सुमन देवी,  97746-इंद्रपाल, 227556-निर्मला, 105490-ओमप्रकाश, 36597-बबली, 123368-रेखा, 268267-सतीश कुमार यादव, 21358-निशा देवी, 301317-मुस्कान टम्टा, 13789-उषा, 290168-कशिश, 62197-संजू, 154378-पवन कुमार, 101723-सोनी देवी, 149592-मंजू देवी, 148720-सोना राम, 60676-सुनीता, 32029-शिव कुमार, 187330-उमा, 115466-परमेश्वरी देवी, 131748-शकुन्तला देवी, 107509-रेखा रानी, 211770-कविता, 129623-सुनीता, 132890-रीया, 38603-पूजा, 38043-वंशी, 25243-विष्णु दत्त, 185005-फतेह सिंह, 88237- पूजा, 72625-महेन्द्र सिंह, 138301-मोतिया, 240256-सुनीता, 75729-दीपिका बत्रा, 78858-इन्दु, 242275-सुनील कुमार, 143884-रीता देवी, 262755-अश्विनी कुमार, 289222-मधु नागपाल, 188605-अल्का उमरेल, 71705-कमलजीत कौर, 25914-संजू देवी, 267254-दीपिका, 87495-ज्योति, 44111-मुकेश कुमार, 294326-प्रियंका, 35745-विपिन कौशिक, 54090-सुशीला, 247622-मीना, 263958-शंकर लाल, 211950-पूनम कुमारी वर्मा, 125273-कर्णदीप कुमार, 36233-मीनाक्षी शर्मा, 52838-करण, 119747-संगीता देवी, 25053-अम्बे देवी, 145984-बबीता, 18501-हरबंस लाल खुराना, 35879-हरीश, 238024-गुड्डïी कुमारी, 97611-जसवंत सिंह, 144682-राकेश कुमार, 173350-रामहंस, 34168-प्रदीप कुमार, 125135-अराती, 97997-सुरेश कुमार, 99125-गीता, 165736-कृष्ण, 181663-कांता, 189471-सबीना, 23404-सोनी, 67816-पूनम देवी, 247037-दीपक यादव, 10671-ओम प्रकाश, 76777-सोनिया, 129249-ममता रानी, 36271-कृष्ण कांत सैनी, 95101-हेमलता, 66111, ज्योति, 133157, मंजू यादव, 36703-घन श्याम, 81183-जगदीश, 21597-रवि प्रकाश, 241165-ज्योति, 275917-लाली, 279150-सुमित्रा कुमारी, 79397-नीलिमा जग्मेर बालियान, 28461-राकेश, 97066-माया देवी, 211320-लावण्या, 167358-कविता, 165092-राज कुमार, 226458-सोनू कुमार, 82430-दीपिका रानी, 16151-अंकुर कुमार, 168722-राजीव कुमार, 140678-निर्मला, 297036-खुशी राम, 252027-सुनीता देवी, 23537-गजेंद्र, 256790-त्रिलोक चंद, 185069-मंजू मैसी, 129738-पूजा अटल, 46510-वीर सिंह, 222376-संतोष, 243091-भूपेंद्र सिंह, 105575-कमलेश रानी, 249791-राकेश कुमार, 92267-आशा देवी, 22241-पुष्पा, 22842-संजीव कुमार, 142551-कोयल देवी, 66578-सतपाल, 274435-प्रदीप, 226076-ममता सलूजा, 235372-संदीप कुमार, 79603-चीनू शर्मा, 229799-बालजी गोस्वामी, 100716-मुकेश कुमार, 227873-विजेंद्र, 224014-सुनीता, 41577-साहिल, 176637-सुमन देवी, 132649-रितेश, 268520-सीमा देवी, 79745-लक्ष्मी देवी, 249845-कर्मपता, 103500-गोपाल कुमार, 207218-गोल्डी कुमार, 189132-मिंटू, 288597-शिवानी, 275730-अरुण कुमार, 14276-जय कुमार, 200262-जसवंत सिंह, 141335-रविन्द्र कुमार, 23605-मंजू कसाना, 183102-अमिता, 98803-नवीन कुमार, 43867-राकेश, 228085-सुमित्रा देवी, 292790-राज कुमारी शर्मा, 78027-नसीब चंद, 235608-दीप्ति, 83191-उमेश, 111784-जय भगवान, 81673-अमित, 266032-पूनम, 47805-मुन्नी लाल, 48010-हेतराम, 167385-रोजी, 125356-खेम चंद, 140135-सोनिया, 194003-कामिनी, 236658-राज कुमार, 24419-चुन्नी लाल, 214110-सपना रानी, 43100-शीला देवी, 133068-अजीत, 185021-रेनू, 196319-ओमप्रकाश, 242280-दिनेश कुमार, 32745-सोनी शर्मा, 43264-बंधन देवी, 15213-सुरेश कुमार, 93878-हरपाल सिंह, 129641-पुलकित वशिष्ठ, 11326-सुशीला देवी, 289271-राजेश, 58642-महेन्द्र गेरा, 31496-सीमा, 89894-सोनिया, 284655-पवन कुमार, 46446-सुनीता, 80675-हरिकिशन, 218961- रामनारायण,115511-दीपक गेरा, 142904-बलवान, 291929-गीता, 28951-संजू, 118374-सुमित्रा देवी, 80765-नरेंद्र कुमार, 211808-पुष्प लता, 58132-कृष्णा, 218960-राम किशोर, 49867-बाल किशन सोनी, 174961-उषा रानी, 59480-कमल, 81169-विजय कुमार, 23861-रेखा, 41245-राखी, 77637-जितेन्द्र, 109162-सतीश देवी, 211816-पूनम, 156304-लक्ष्मी, 23831-जैसा राम शर्मा, 47268-विमल, 247861-भानुप्रताप, 99910- सपना, 13192-नीमा 249185-प्रियंका, 282634-सुनीता वर्मा, 98404-किरण , 298448-मुनाचुन प्रसाद पंडित, 98924-विकास कुमार, 285371-सुंदर देवी, 163346-सुनीता, 22565-कौशल किशोर, 266174-स्नेहलत्ता, 137141-कृष्णा देवी, 217169-पूनम शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129