रामलीला मैदान में भूमि पूजन, 23 अगस्त से होगी श्रीराम कथा का शुभारंभ

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

 

शाहजहाँपुर – खिरनी बाग स्थित रामलीला मैदान गुरुवार, 21 अगस्त को एक भव्य और दिव्य दृश्य का साक्षी बना। यहाँ श्रीराम कथा के शुभारंभ से पूर्व भूमि पूजन और ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूरे मैदान में वैदिक मंत्रों की गूँज और श्रद्धालुओं की जयकारों ने ऐसा वातावरण बनाया मानो सम्पूर्ण धरा पर धर्मध्वजा लहर रही हो।

 

भूमि पूजन का पावन कार्य परम पूज्य स्वामी निर्मल शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। पूजन के उपरांत उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा – “श्रीराम कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मानव जीवन की दिशा और दशा को सुधारने वाला ज्ञान है। जब भी कथा होती है, वहाँ से समाज को सत्य, धर्म और कर्तव्य पालन की प्रेरणा मिलती है। हवन हमारे पर्यावरण को शुद्ध करता है और मनुष्य के भीतर की नकारात्मकता को दूर करता है। इस कथा से आस्था, भक्ति और समाज सेवा का संगम स्थापित होगा।”

 

गौरतलब है कि श्रीराम कथा का आयोजन 23 अगस्त से प्रारंभ होकर 2 सितंबर तक प्रतिदिन होगा। कथा वाचन परम पूज्य संत रमेश भाई शुक्ला जी द्वारा किया जाएगा। कथा का समय प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित है।

 

इस पावन आयोजन में प्रतिदिन हवन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही, प्रत्येक दिन भव्य भंडारे का भी आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि यह अवसर केवल आध्यात्मिक तृप्ति का ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सेवा का भी प्रतीक बनेगा।

 

रामलीला मैदान आस्था, अध्यात्म और भक्ति का केंद्र बनकर पूरे जिले में धार्मिक चेतना का प्रसार करेगा। श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर यह कहा जा सकता है कि कथा का प्रत्येक दिन शहर में पर्व जैसा उल्लास लेकर आएगा।

 

श्री राम कथा आयोजन अंतर्गत आज ध्वजारोहण एवं भूमि पूजन में मुख्य रूप से डॉक्टर विजय पाठक हरि शरण बाजपेई भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता रवि मिश्रा अनिल बाथम अजय गुप्ता अखिलेश सिंह गौरव त्रिपाठी विष्णु मिश्रा मीनाक्षी अग्निवेश गरिमा बाजपेई नलिनी ओमर नीति सक्सेना आरती त्रिवेदी अर्चना अग्निहोत्री कमलेश्वर यादव संगीता अग्रवाल सरिता मिश्रा सुमन अग्निहोत्री रजनी दीक्षित ममता सिंह नीरज वाजपेयी सहित सैकड़ो श्रद्धालु एवं भक्तजन मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129