जिला पूर्ति अधिकारी कन्नौज द्वारा राशन वितरण योजना

सर्वेश कुमार तिवारी जिला संवाददाता कन्नौज

 

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्र के क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत माह मई, 2025 के सापेक्ष आवंटित गेंहू, चावल, बाजरा व ज्वार का निःशुल्क वितरण दिनांक 09.05.2025 से 25.05.2025 के मध्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2025 के वितरण के पश्चात उचित दर दुकान स्तर पर उपलब्ध अवशेष बाजरा की मात्रा को अन्त्योदय परिवारों को प्रति कार्डधारक 14 किग्रा० गेंहू ,20 किग्रा० चावल एवं 01 किग्रा० बाजरा (उपलब्धतानुसार) का वितरण कराया जाएगा। प्रत्येक दशा में चावल एवं बाजरा को मिलाकर वितरण स्केल को यथावत (21 किग्रा० प्रति कार्ड) रखा जायेगा। बाजरा की मात्रा समाप्त होने पर शेष अन्त्योदय कार्डधारकों के मध्य प्रति कार्ड 14 किग्रा० गेंहू, 21 किग्रा० चावल (कुल 35 किग्रा० खाद्यान्न) का वितरण कराया जायेगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2025 के वितरण के पश्चात उचित दर दुकान स्तर पर स्टॉक में बाजरा व ज्वार दोनों कमोडिटी का अवशेष उपलब्ध है. यहां 01 किग्रा० ज्वार, 01 किग्रा० बाजरा प्रति यूनिट (उपलब्धतानुसार) चावल के स्थान पर तथा 01 किग्रा० चावल व 02 किग्रा0 गेंहू का वितरण किया जाएगा। ज्वार एवं बाजरा की अवशेष मात्रा समाप्त होने पर उसके स्थान पर चावल का वितरण किया जाएगा। ऐसी उचित दर दुकानों पर जहां ज्वार अथवा बाजरा में से एक ही कमोडिटी उपलब्ध है, उन उचित दर दुकानों पर 01 किग्रा० ज्वार अथवा 01 किग्रा० बाजरा (उपलब्धानुसार) 02 किग्रा० चावल तथा 02 किग्रा0 गेंहू वितरित किया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के मध्य प्रत्येक दशा में चावल, बाजरा एवं ज्वार को मिलाकर वितरण स्केल को 03 किग्रा० प्रति यूनिट तथा गेंहू का वितरण स्केल 02 किग्रा० प्रति यूनिट रखा जायेगा।

उक्त वितरण में मोबाइल ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की सुविधा दिनांक 25.05.2025 को उपलब्ध रहेगी। उपरोक्तानुसार कार्डधारको को पोर्टबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी । वितरण को पारदर्शी बनाने हेतु प्रत्येक उचित दर दुकान पर पर्यवेक्षक/नोडल अधिकारियों की तैनाती की गयी है। ई-पॉस मशीनों से वितरण प्रत्येक दिवस प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक किया जायेगा। किसी भी कार्ड धारक को राशन प्राप्त करने में असुविधा होती है तो इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क करें। खाद्यान्न से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी छिबरामऊ 9454416468, उपजिलाधिकारी सदर कन्नौज 9454416467, उपजिलाधिकारी तिर्वा 9454416469, जिला पूर्ति अधिकारी 9918584700, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी 9412838570, पूर्ति निरीक्षक तिर्वा 9889433959, पूर्ति निरीक्षक कन्नौज/गुगरापुर 7839301822, पूर्ति निरीक्षक जलालाबाद 8423481194, पूर्ति निरीक्षक ब्लॉक छिबरामऊ 9839430150, पूर्ति निरीक्षक ब्लॉक तालग्राम / सौरिख 9451128589, समस्त नगर क्षेत्र 9839430150 तथा डिस्ट्रिक्ट कमान्ड नम्बर 1077 पर सम्पर्क करें।

*——-*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129