समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में नेता विरोधी दल श्री लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा पहुंचा

हरिओम द्विवेदी मंडलप्रभारी लखनऊ व कानपुर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में नेता विरोधी दल श्री लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में जनपद शाहजहांपुर के तिलहर विधानसभा के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा निवासी निगोही की जमीन पर अवैध रूप से थाना निगोही की पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिये जाने के मामले की जांच करने पहुंचा।

प्रतिनिधिमंडल ने ब्लॉक निगोही थाने के सामने विवादित जमीन पर मौका मोइना कर सीओ सदर के स्थान पर, सीओ जलालाबाद श्री अजय राय व थाना निगोही के पुलिस इंस्पेक्टर श्री अशोक कुमार से जमीन के कागज व नक्शा मांगा जिस नंबर पर पुलिस अपने कागज दिखा रही है वह जमीन पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा की है।

विधान परिषद में नेता विरोधी दल श्री लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में षामिल सर्वश्री पूर्वमंत्री शैलेंद्र यादव उर्फ़ ललई एवं समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप का शाहजहांपुर के ग्राम बंतारा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान व पूर्वमंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, पूर्व एमएलसी अमित यादव, सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, सपा नेता जितेंद्र प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष निगोही राजेश सिंह व पार्षद गंगासागर ने बुके देकर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की पुत्रवधू रुचि वर्मा की जमीन पर थाना निगोही की पुलिस अवैध रूप से कब्जा कर रही है। उन्होंने कहा कि जीवन में पुलिस द्वारा ऐसी ज्यादिती होती नहीं देखी। उन्होंने कहा पुलिस खुद ही जनपद शाहजहांपुर में भूमाफियागिरी करने पर उतारू है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में पुलिस रक्षक की जगह भक्षक बन गई है। उन्होंने पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की जमीन का नक्शा व कागजात देखें और मौके पर पुलिस को दोषी पाया। उन्होंने कहा पुलिस जबरन पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को सत्ता पक्ष के इशारे पर सता रही है। उन्होंने कहा कि मैं विधान परिषद में नेता विरोधी दल होने के नाते प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह व प्रमुख सचिव राजस्व और प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को बुलाकर समस्या का निस्तारण कराऊंगा और विधान परिषद व विधानसभा में भी इस मामले को जोर-जोर से उठाया जाएगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमत्रंी श्री अखिलेश यादव जी को रिपोर्ट सौंप कर उनके द्वारा आगे का आदेश व निर्णय का पालन किया जाएगा। पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा को न्याय न मिलने पर समाजवादी पार्टी की तरफ से आंदोलन किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में नेता विरोधी दल विधान परिषद श्री लाल बिहारी यादव के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद, पूर्व एमएलसी अमित यादव, सुश्री ज्योत्सना कश्यप, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, तिलहर विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल के साथ इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, सपा नेता लखन प्रताप सिंह, सपा जिला उपाध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, श्याम लाल यादव, मनोज वर्मा चेयरमैन, गोपाल अग्निहोत्री, प्रसून कुमार कनौजिया, शहाब खान, मोनू कुरैशी, गुफरान खान, आनंद शुक्ला, हफ़ीज़ अंसारी, तय्यब खान, असलम खान, मोहसिन खान, सौमित्र यादव, अनिल भोजवाल आदि भी मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129