जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी।

मनोज शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

 

मैनपुरी 28 अगस्त, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वृक्षारोपण अभियान-2024 के अन्तर्गत रोपित किये गये पौधों की जियो टैगिंग जिन विभागों ने अभी तक पूर्ण नही की है वह विभाग 02 दिन में रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी वृक्षारोपण स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण कर रोपित पौधों की देखभाल करें, रोपण क्षेत्रों की समय-समय पर सिंचाई, निराई करायी जाये, पौधरोपण की जीवितता मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाये। अधिशासी अधिकारी अपशिष्टों के निस्तारण की कार्ययोजना तैयार करें, शहर में कही भी गंदगी न दिखे, नगरीय निकायों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध रखा जाये, इस हेतु समय-समय पर अभियान चलाया जाये, प्रतिबन्धित पॉलीथिन की बिक्री किसी भी दशा में न हो, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गठित ग्राम गंगा समितियों की तत्काल बैठक कराकर कार्यवृत्त डी.एफ.ओ. कार्यालय में उपलब्ध करायें। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि वन भूमि को राजस्व अभिलेखों में अमल दरामद कराने के कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार विशेष ध्यान देते हुए वन भूमि को नियमानुसार राजस्व अभिलेखों में दर्ज करायें।

श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि सहकारिता, विद्युत, परिवहन, बेसिक शिक्षा, पंचायतीराज, पुलिस विभाग, प्राविधिक शिक्षा, नगर विकास, माध्यमिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग द्वारा रोपित पौधों की जियो टैगिंग की प्रगति काफी खराब है, वहीं कृषि, स्वास्थ, पशुपालन, लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उच्च शिक्षा द्वारा रोपित पौधों की 90-99 प्रतिशत जियो टैगिंग पूर्ण की गयी है, जिसे तत्काल पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने समीक्षा के दौरान पाया कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन में शहीद स्मृति वाटिका, मारकण्डेय, सौज एवं अहिरवा में 05-05 हजार पौधे रोपित कर वेटलैण्ड संरक्षण वन की स्थापना की गयी है, अरिन्द नदी के किनारे 37 हजार 500 पौधे रोपित की अमृत धारा वृक्षारोपण की स्थापना किशनी क्षेत्र में एवं रक्षा बन्धन वाटिका की स्थापना रतिभानपुर ग्राम समाज में की गयी है। उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित वेब पोर्टल के निर्धारित टेम्पलेट पर सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों द्वारा सूचनायें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के माध्यम से समय से अपलोड की जा रही है।

जिलाधिकारी ने एम.आर.एफ. सेन्टर के संचालन की स्थिति की जानकारी करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि एम.आर.एफ. सेन्टर का संचालन कराया जा रहा है जनपद में एम.आर.एफ. सेन्टर की क्षमता से अधिक अपशिष्ट निकल रहा है। उन्होंने ईशन नदी के पुनर्जीवन के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता सिचाई एंव जल निगम एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संयुक्त रूप से ईशन नदी का सर्वे कर नदी के पुर्नजीवन हेतु कार्ययोजना, आगणन सहित जिला गंगा समिति की आगामी बैठक में प्रस्तुत के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, प्रभागीय निदेशक संजय कुमार मल्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण ए.के. अरूण, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन सेक्शन फारेस्ट ऑफिसर राजीव दीक्षित ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129