स्वच्छता को अपनाएं, अपने शहर को स्वच्छ बनाएं

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

म्हारा रेवाड़ी – स्वच्छ रेवाड़ी

 

स्वच्छता को अपनाएं, अपने शहर को स्वच्छ बनाए

 

रेवाड़ी। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम को सार्थक बनाने के लिए आमजन के साथ प्रशासन लोगों के घर द्वार तक दस्तक देते हुए स्चच्छता बनाये रखने की अलख जगाई जा रही है। डीसी अभिषेक मीणा जिला की प्रशासनिक टीम के साथ आमजन की सहभागिता लेते हुए रेवाड़ी शहर के सभी वार्डों में पूर्ण स्वच्छता के लिए गलियों, नालियों व सडक़ों की साफ-सफाई, प्लास्टिक निषेध करते हुए शहर का सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण करने की दिशा में काम किया जा रहा है, जिसके तहत डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करते हुए लोगों को अपने घर का कूड़ा बाहर सडक़ों या नालियों में न फेंकने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान रखने, पॉलीथिन का उपयोग न करने और घर-घर से कूड़ा उठाने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस अभियान में नगर परिषद के सफाई कर्मियों के साथ नोडल अधिकारियों, आरडब्ल्यूए, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संगठन और नागरिक भी इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।

 

*ब्रास मार्केट में चला सफाई अभियान :*

शनिवार को शहर की ब्रास मार्केट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला नगर आयुक्त ब्रह्मप्रकाश, सीटीएम जितेन्द्र कुमार व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सुशील कुमार के नेतृत्व में जय गुरु देव संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा ब्रास मार्केट रेवाड़ी में सफाई की। सफाई के दौरान वहां नालों की सफाई, कूड़े को हटाना, सडक़ की सफाई सुनिश्चित की गई। साथ ही अतिक्रमण भी हटाया गया। इस सफाई अभियान में शामिल होते हुए लोगों को प्रतिदिन सफाई करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ- साथ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भी सहयोग दिया गया। जय गुरु देव सामाजिक संस्था के लगभग 100 सदस्यों ने मिलकर ब्रास मार्किट में स्वच्छता अभियान को सफल बनाया। ब्रास मार्केट में अवैध रूप से लगे अस्थाई बोर्ड, रेहडिय़ों, खोखे इत्यादि को भी हटाया गया ।

 

*जागरूकता गतिविधियों का निरंतर हो रहा आयोजन :*

डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला नगर आयुक्त ब्रह्मप्रकाश के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों के नियुक्त नोडल अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है। रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में जन आंदोलन के साथ कार्य करते हुए रेवाड़ी का सौंदर्यकरण व सुधारीकरण किया जा रहा है। जिला में अनेक जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाई अभियान को बढ़ावा दिया जा रहा है। यदि कोई नागरिक कूड़ा ईधर उधर फेंकता दिखाई देता है उस पर पूरी निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है और उनको सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला में शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में सुधार के लिए अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है। साथ ही कूडा करकट ईधर-उधर फेंकने, पॉलिथीन का उपयोग करने तथा अतिक्रमण करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं।

 

जिला नगर आयुक्त ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि 11 सप्ताह तक चलने वाले विशेष शहरी स्वच्छता अभियान में जिला के रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाएं रखने के लिए प्रशासन की ओर से वार्ड स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी फील्ड में पहुंचकर गणमान्य लोगों के साथ मेरा वार्ड-सबसे साफ वार्ड करने के लिए सक्रियता बरत रहे हैं। सडक़ से लेकर बाजारों, पार्कों, सार्वजनिक स्थानों पर निरंतर साफ-सफाई अभियान जारी है। अभियान का उद्देश्य नगर परिषद द्वारा रेवाड़ी क्षेत्र के सभी वार्डों व नगर पालिका क्षेत्र धारूहेड़ा व बावल को गंदगी मुक्त बनाना है। नगरपरिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि इस मुहिम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है और स्वच्छता अपनाने की शपथ भी सार्वजनिक स्थलों पर दिलवाई जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129