जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि ‘शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

मैनपुरी । जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने तहसील करहल में संम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन-समस्याएं सुनने के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, पूर्ण गुणवत्ता के साथ हो जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, आमजन को संचालित योजनाओं के लाभ के साथ उनकी समस्याओं का निदान तत्काल किया जाये, यद्यपि शिकायतों के निस्तारण में तेजी आयी है साथ ही शिकायतकर्ताओं की संतुष्टी का स्तर भी बढ़ा है, जन-शिकायतों के निस्तारण में जनपद की रैंक प्रदेश में संतोष जनक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आई.जी.आर.एस. पोर्टल को स्वयं देंखें, सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी गुणवत्ताहीन आख्या पोर्टल पर अपलोड न हो, जनपद की रैकिंग प्रभावित न हो, रैंकिग प्रभावित होने पर सीधे शासन स्तर से कार्यवाही होगी। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस से जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, सहायक निबन्धक सहकारी समिति के अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें, बिना पूर्व अनुमति के यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी।

श्री सिंह के सम्मुख जब ग्राम इकहरा बरनाहल नि. परमान सिंह ने अपने पार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि खसरा संख्या-71 में उसका नाम मानसिंह दर्ज है, जबकि सही नाम परमान सिंह है, जिस पर उन्होंने मौके पर ही खसरा में नाम संशोधित कराकर खसरे की नकल शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी, तहसीलदार यथासंम्भव खतौनियों में नाम संशोधित कराने, मौके पर निस्तारण योग्य अन्य शिकायतों का निराकरण कराकर तत्काल फरियादियों को राहत प्रदान करें। उन्होने कहा कि भूमि सम्बन्धी विवादों में त्वरित कार्यवाही की जाये, भूमि विवाद यथा संभव मौके पर जाकर निबटाएं जाऐं, किसी भी क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे न रहे, जबरन कब्जा करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही हो, एक बार सीमांकन, पैमाइश के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाये तो उसे भू-माफिया में चिन्हित कर उसके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर वैद्यानिक कार्यवाही की जाये।

आज जन-सुनवाई के दौरान करहल क्षेत्र के 32 शिकायतकर्ताओं ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निदान कर फरियादियों को राहत प्रदान की, मु. खेड़ा नि. प्रमोद कुमार ने फर्जी विद्युत कनेक्शन को कटवाये जाने तथा फर्जी कनेक्शन पर जारी आर.सी. को निरस्त कराये जाने, सरसई मासूमपुर नि. विमलेश कुमार ने गाटा संख्या-475 में दर्ज नामों को अलग-अलग कराये जाने तथा अभिलेखों की जांच कर विरासत दर्ज कराने, सौज हाजीपुर नि. उपेन्द्र कुमार ने गाटा संख्या-186 पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम अंडनी नि. धर्मवीर सिंह ने गाटा संख्या-574 न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी विपक्षी परमवीर सिह द्वारा उक्त गाटा संख्या पर नया बिजली का कनेक्शन स्वीकृत किये जाने, ग्राम नवाटेड़ा नि. तनय कुमार ने भू-माफिया एवं दंबंगों द्वारा भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को खाली कराये जाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह, क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान, परियोजना निदेशक सतेंद्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, उप कृषि निदेशक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक रामचंद्र शाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, अधिशाषी अभियंता जल निगम अंकित यादव, तहसीलदार संतोष राजौरिया, अनिल सक्सैना, अनुज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129