उद्यान एवं खाद्द प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा कृषक आमजनोपयोगी क्रियाकलाप का विवरण जनपद वाराणसी

रितेश कुमार जिला संवाददाता वाराणसी 

वाराणसी विकासखंड चोलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुनारी पहाड़पुर अनेको ग्राम सभा में साग भाजी एवं बागवानी लगाने वाले किसानों को उद्यान विभाग द्वारा लाभ दिया जाता है अशोक कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक प्रभारी चोलापुर के नेतृत्व में वितरण किया गया एवं उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग द्वारा कृषकों एवं आम जनमानस के स्वास्थ्य सुरक्षा पर्यावरणीय सुरक्षा कृषक आय मे गुणात्मक बुद्धि हेतु निम्न कार्यक्रम एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है विभाग की केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं अंतर्गत बागवानी साकभाजी एवं पुष्प की खेती में कृषिको को अनुदान सहायता डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (D.B.T./ काइण्ड D.B.T.) के माध्यम से प्रदान कर प्रोत्साहित करना तथा फल शाकभाजी पुष्प उत्पादन मे बुद्धि कराकर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में गुणात्मक बुद्धि एवं स्वरोजगार उत्पन्न कराया जा रहा है मधुमक्खी पालन मशरूम की खेती औषधिय एवं सुगंध पौधों की खेती खाद्द प्रसंस्करण विधियो की जानकारी एवं। रोजगार उत्पन्न कराकर अतिरिक्त आय कृषको को प्राप्त करने हेतु अनुदानित कार्यक्रमों का लाभ दिलाया जा रहा है एक्जोटिक फ्रूट क्रॉप ड्रैगन फ्रूट कमलम स्ट्रॉबेरी अजीत की खेती को बढ़ावा देने हेतु 30 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान नीचे (फ्रूट क्रॉप करौदा जामुन इमली फालसा कटहल बेल आवला)

कि खेती को बढा़ना देने हेतु 18 हजार प्रति हेक्टेयर अनुदान वाराणसी शहरी क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में अलंकृत उद्यान कंपनीबाग कचहरी मे आसपास के सैकड़ो भ्रमकर्ताओं को स्वच्छता पर्यावरण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ प्रदान कराया जा रहा है गृह वाटिका रूफ टाप गार्डेन अलकृल शोभाकार पौधों के रोपण रखरखाव की जानकारी नगरीय जनमानस को दी जा रही है पाली हाउस शेडनेट हाउस की स्थापना एवं विपरीत मौसम में भी साकभाजी पुष्प उत्पादन हेतु शासकीय योजनाओं के लाभ सहित तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है राजकीय पौधशाला कंपनी बाग कचहरी से गुणवत्तायुक्त फलदार एवं शोभाकर पौधों को राजकीय दर पर नगद मूल्य पर एवं वृक्षारोपण अभियान में प्रजातिवार अनुमन्यता अनुसार निशुल्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है जनपदवासियों से अनुरोध है कि वर्तमान समय में उद्दान विभाग के कार्यक्रमों। शाहित जनपद में फल साकभाजी एवं पुष्प की खेती की असीम संभावनाओं का लाभ उठाते हुए स्वरोजगार के साथ अन्य फसलों की अपेक्षा आय में अभिवृद्धि प्राप्त करें तथा विशेष जानकारी हेतु जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास प्राधिकरण के सामने कचहरी वाराणसी अथवा विकासखंड स्तरीय उद्दान कर्मचारियों से संपर्क करें जिला उद्यान अधिकारी मोबाइल नंबर8299697281

ज्योति कुमार सिंह उद्यान निरीक्षक मो0 9336923071 अशोक कुमार सहायक उ,

निरीक्षक प्रभारी चोलापुर +91 6386 168 016

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129