बड़ी मस्जिद में कुरआन मुकम्मल, हाफिज जा़हेद को मिले तोहफे

अभिषेक चौहान सब ब्यूरो शाहजहांपुर 

शाहजहांपुर। नगर के मोहल्ला खलील गर्बी स्थित बड़ी मस्जिद में बीसवीं तरावीह की नमाज़ में कुरान मुकम्मल हुआ। इस मौके पर बड़ी मस्जिद के इमाम क़ाज़ी हाफ़िज़ मो जाहेद ने क़ौम को खिताब करते हुए कहा की एक मोमिन मुसलमान को तकवे (परहेज़गारी) की ज़िंदगी गुज़ारनी चाहिए तक़वा कहते हैं वह तमाम काम जिन से अल्लाह और उसके रसूल ने हमें रोका उनसे रुकना और जिन कामों का हमें करने का हुक्म दिया है उसको अच्छे अंदाज़ में करना चाहिए, जिंदगी का जो दिन नसीब हो जाए उसको गनीमत जान कर अच्छे-अच्छे काम कर लिजिये वरना याद रखिए वह दिन दूर नहीं जब हमारे बनाए गए मजबूत मकानों पर हमारे वारिस क़ाबिज़ हो जाएंगे और हमको छोटी सी क़ब्र में रख कर ऊपर से ढेरो मिट्टी डाल कर रुखसत हो जाएंगे फिर हम होंगे और हमारे आमाल होगे। इमाम हाफ़िज़ मो ज़ाहेद को फूलों की माला पहनाकर और तोहफे देकर सम्मानित किया गया। मुजीब अत्तारी ने क़ौम और मुल्क की तरक़्क़ी व खुशहाली के लिए दुआ की। शाहनवाज़ क़ादरी ने नात व मनक़बत पेश की। अंत में सलातो सलाम पढ़ा गया। इस मौके पर इरशाद हुसैन, अनीस खां, अफवांन यार खां, अब्दुल रऊफ़ खां, हाफ़िज़ फैज़ान, हसनैन नवाब, जावेद, अकील अत्तारी, आज़ाद मास्टर, दिलशाद हुसैन, शकील, ज़ाहेद, इनतिखाब हुसैन, फरमान, नेहाल, अनस हुसैन, असद अंसारी, मो आरीब, ज़रदान हुसैन, नौशाद अंसारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129