अनुगूंज–2025” ज़ोनल यूथ फेस्टिवल का के.एल.पी. कॉलेज रेवाड़ी में भव्य समापन

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

 

रेवाड़ी। के.एल.पी. कॉलेज, रेवाड़ी के सौजन्य से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आठवाँ ज़ोनल यूथ फेस्टिवल “अनुगूंज–2025” का भव्य समापन 7 नवम्बर को उल्लास, उत्साह और रचनात्मक ऊर्जा के बीच सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में रेवाड़ी के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री अशोक सोमानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आई.जी.यू. मीरपुर के प्रो. दिलबाग सिंह तथा श्री अमरेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे, जबकि श्री बृजलाल गोयल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। तीन दिवसीय इस युवा महोत्सव का शुभारंभ 5 नवम्बर को हुआ था, जिसमें 21 महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने 7 मंचों पर आयोजित 46 प्रतिस्पर्धात्मक एवं गैर-प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। नृत्य, संगीत, नाटक, साहित्य और ललित कला की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को संस्कृति, सृजनशीलता और युवा ऊर्जा के रंगों से सराबोर कर दिया। 5 नवम्बर 2025 को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलपति डॉ. असीम मिगलानी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह और श्री निशांत यादव ने समारोह की शोभा बढ़ाई। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद नृत्य, संगीत, नाटक और साहित्यिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। विभिन्न मंचों पर दिनभर रचनात्मक कार्यक्रमों की झड़ी लगी — स्टेज–1 पर क्रिएटिव कोरियोग्राफी, फोक ऑर्केस्ट्रा, सफ़ा मेकिंग, हरियाणवी फैशन शो और ग्रुप सॉन्ग हुए; स्टेज–2 पर वन एक्ट प्ले, मिमिक्री और हरियाणवी स्टैंडअप कॉमेडी प्रस्तुत की गई; स्टेज–3 पर जनरल क्विज़, उर्दू कविता पाठ, संस्कृत श्लोक उच्चारण और डिक्लमेशन आयोजित हुए; स्टेज–4 पर क्लासिकल वोकल, इंस्ट्रुमेंटल सोलो, लाइट वोकल, पंजाबी कविता पाठ और हरियाणवी रागिनी जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों की सराहना पाई; स्टेज–5 पर क्ले मॉडलिंग और कार्टूनिंग प्रतियोगिताएँ हुईं, जबकि स्टेज–7 पर हिंदी और हरियाणवी कविता पाठ ने सबका मन मोह लिया। दूसरे दिन का माहौल भी ऊर्जा, उत्साह और रचनात्मकता से भरपूर रहा। इस अवसर पर बावल विधायक डॉ. कृष्ण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में आई.जी.यू. मीरपुर के रजिस्ट्रार प्रो. दिलबाग सिंह, रेवाड़ी के डि. सी श्री अभिषेक मीणा, रॉयल पैपर रिज़ॉर्ट के निदेशक श्री पंकज अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष श्रीमती वंदना पोपली, निदेशक युवा कल्याण डॉ. अदिति शर्मा और विद्या भारती के अध्यक्ष श्री डी.पी. भारद्वाज शामिल रहे। पूरे दिन चले सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे कॉलेज परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंज उठा। स्टेज–1 (स्टेडियम) पर कव्वाली और हरियाणवी सोलो डांस (पुरुष/महिला) की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, जबकि स्टेज–2 (प्रेमलता जैन ऑडिटोरियम) में माइम, ग्रुप सॉन्ग (इंडियन/वेस्टर्न) और स्किट जैसी मनोरंजक प्रस्तुतियाँ हुईं। स्टेज–3 (सेमिनार रूम – ग्राउंड फ्लोर) पर अंग्रेज़ी वाद-विवाद और अंग्रेज़ी कविता पाठ की प्रतियोगिताएँ हुईं। स्टेज–4 (सेमिनार रूम – प्रथम तल) में सोलो वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल और सोलो वेस्टर्न वोकल की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दी गईं। स्टेज–5 (कॉमर्स विभाग) में ऑन द स्पॉट पेंटिंग और कोलाज प्रतियोगिताएँ हुईं, जबकि स्टेज–6 (लॉन – सेठ बी.एन.जी. एडमिन ब्लॉक के सामने) पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। इसी प्रकार, स्टेज–7 (लाजवंती ब्लॉक, कक्ष संख्या–10) में हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अपने तार्किक और प्रभावशाली विचारों से सभी को प्रभावित किया। युवा महोत्सव के अंतिम दिवस का वातावरण भी रचनात्मक ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा। इस अवसर पर रेवाड़ी के माननीय विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव एवं श्री अशोक सोमानी (प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रैजिस्ट्रार आई.जी.यू प्रोफेसर श्री दिलबाग सिंह, श्री बृजलाल गोयल, अमरेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण शुरू होने से पहले कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष श्री रिपु दमन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री संदीप खंडेलवाल, महासचिव श्री अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रुस्तगी, एवं प्राचार्य डॉ.कविता गुप्ता द्वारा सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह यादव जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कॉलेज को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि “अनुगूंज जैसे युवा उत्सव विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना का अमूल्य पाठ सिखाते हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को अपनी संस्कृति, कला और भाषा से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास का माध्यम बनते हैं। मुझे इस आयोजन में युवाओं की ऊर्जा और रचनात्मकता देखकर अत्यंत गर्व और प्रसन्नता हुई है।” कॉलेज प्रबंधकारिणी अध्यक्ष श्री रिपुदमन गुप्ता ने पूरे आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “अनुगूंज–2025 केवल एक सांस्कृतिक महोत्सव नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के समर्पण, एकता और सृजनशीलता का प्रतीक है।” उन्होंने प्राचार्य, आयोजन समिति और समस्त स्टाफ के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने सभी निर्णायकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “अनुगूंज जैसे मंच विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को निखारने का कार्य करते हैं। यह आयोजन हमारे कॉलेज की सांस्कृतिक चेतना, अनुशासन और एकजुटता का प्रतिबिंब है।” इस दिन पारंपरिक नृत्य, शॉर्ट फिल्म, भाषण, रंगोली और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, अभिव्यक्ति और सृजनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्टेज–1 (स्टेडियम) पर पारंपरिक अनुष्ठान, शास्त्रीय नृत्य और लोक/जनजातीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्टेज–2 (प्रेमलता जैन ऑडिटोरियम) में हरियाणवी शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन हुआ, जिसने दर्शकों से खूब सराहना प्राप्त की। वहीं स्टेज–3 (सेमिनार रूम – ग्राउंड फ्लोर) पर हिंदी और अंग्रेज़ी वाग्मिता प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली वक्तव्यों से मंच को जीवंत बना दिया। स्टेज–5 (कॉमर्स विभाग) में रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा और रंगों की समझ का सुंदर प्रदर्शन किया। इस तीन दिवसीय युथ फेस्टिवल के रनरअप विजेता किशन लाल पब्लिक कॉलेज तथा ओवरआल विजेता इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रहा।

 

पुरस्कार वितरण के साथ फेस्टिवल का समापन उत्साह, तालियों और “अनुगूंज” की गूंज के बीच हुआ। के.एल.पी. कॉलेज, रेवाड़ी की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता इस पूरे आयोजन की प्रेरक शक्ति रहीं। उनके नेतृत्व में कॉलेज की टीम ने “अनुगूंज–2025” ज़ोनल यूथ फेस्टिवल को उत्कृष्ट रूप से आयोजित किया। आयोजन सचिव डॉ. बिन्दु अरोड़ा ने अपनी संगठनात्मक क्षमता, समर्पण और दूरदृष्टि से तीनों दिनों के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। के.एल.पी. कॉलेज की प्रबंधकारिणी अध्यक्ष श्री रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री संदीप खंडेलवाल, महासचिव श्री अरविंद गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रुस्तगी ने पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके नेतृत्व और प्रोत्साहन से “अनुगूंज–2025” भव्य सफलता का प्रतीक बना। प्रबंधकारिणी अध्यक्ष श्री रिपुदमन गुप्ता ने ज़ोनल यूथ फेस्टिवल के सफल आयोजन में अपने निरंतर सहयोग और परिश्रम के लिए शिक्षण एवं गैरशिक्षण स्टाफ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। इस शानदार अवसर पर रेवाड़ी विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव, आई.जी.यू मीरपुर से प्रो.दिलबाग सिंह, डॉ. अदिति (DYW, IGU, मीरपुर), डॉ.सुशांत यादव (ADYW, IGU, मीरपुर),नवीन पिपलानी, DPDO श्री हरि प्रकाश बंसल, सतीश स्कूल के चेयरपर्सन श्री अनिल रुस्तगी, डॉ.कारण सिंह (DSW, IGU, मीरपुर), बृजलाल गोयल विनयशील गोयल,रत्नलाल कसेरा, कॉलेज के पूर्व प्रधान अमित गुप्ता,मोहन लाल ,अजय यादव, कपिल यादव,परदीप तनेजा, आनंद स्वरूप डाटा ,दीपक यादव,अधिवक्ता सचिन मालिक,सुनील ग्रोवर,हेमंत कुमार,जूरी मेंबर्स, किशन लाल पब्लिक कॉलेज के सभी टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ एवं अनेक गणमान्य शख्सियतें उपस्थित रहीं।

 

 

“अनुगूंज–2025” ने न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना को भी नई दिशा दी — यह आयोजन वास्तव में युवा सृजनशीलता की अनुगूंज बनकर लंबे समय तक याद किया जाएगा।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129