श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘हिंद की चादर’ यात्रा का 16 को होगा रेवाड़ी में आगमन

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

एडीसी राहुल मोदी ने यात्रा को लेकर जिला के गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की बैठक

 

16 नवंबर को निकलेगा रेवाड़ी में नगर कीर्तन, संडे बाजार रहेगा बंद

 

रेवाड़ी। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में निकाली जा रही यात्रा (हिंद की चादर) का जिला रेवाड़ी में रविवार, 16 नवंबर 2025 को आगमन होगा। यात्रा व नगर कीर्तन के भव्य व गरीमामयी रूप से सफल आयोजन को लेकर एडीसी राहुल मोदी ने बुधवार को लघु सचिवालय में जिला के गुरुद्वारा कमेटी प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्रा को धार्मिक भावना के साथ गरिमामयी ढंग से निकालने की पूरी रूपरेखा तैयार की गई।

एडीसी राहुल मोदी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान एम्बुलेंस एवं फायर बिग्रेड गाड़ी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यातायात बाधित न हो इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था प्रबंध पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से निकाली जा सके।

एडीसी ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंद की चादर तीसरी यात्रा 14 नवंबर को फरीदाबाद से प्रारंभ होकर शाम को गुरुग्राम में पहुंचेगी। गुरुग्राम शहर में यह यात्रा 15 नवंबर विभिन्न गुरुद्वारों से होते हुए 16 नवंबर की सुबह करीब 10:30 बजे रेवाड़ी जिला में प्रवेश करेगी और करीब 3 बजे दोपहर बाद यह यात्रा नारनौल जिला के लिए रवाना होगी। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। प्रदेश सरकार द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 25 नवंबर 2025 को जिला कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों की संख्या में संगत भाग लेगी। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा के साथ-साथ जिलेभर में एक माह तक श्री गुरु तेग बहादुर जी को समर्पित विविध आयोजन हो रहे हैं, जिनमें स्कूली एवं कॉलेज विद्यार्थियों के लिए सेमिनार, क्विज प्रतियोगिताएं, चित्रकला प्रतियोगिताएं, निबंध लेखन, संगोष्ठियों के साथ-साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

 

यात्रा का ये रहेगा रूट :

एडीसी राहुल मोदी ने बताया कि जिला रेवाड़ी में हिंद दी चादर यात्रा धारूहेड़ा से आगमन के बाद संत कुटिया उत्तम नगर दिल्ली रोड पर पहुंचेगी जहां जलपान व्यवस्था के प्रबंध स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी की ओर से किए गए हैं। उसके बाद यात्रा धारूहेड़ा चुंगी, अम्बेडकर चौक, बस स्टैंड से होते हुए अग्रसेन चौक पर पहुंचेगी। अग्रसेन चौक पर गतका प्रदर्शन होगा और यहीं पर जलपान के लिए स्टॉल की व्यवस्था गुरुद्वारा सभा की ओर से की गई है। अग्रसेन चौक से नगर कीर्तन के साथ यात्रा शहर की पुरानी सब्जी मंडी-घंटेश्वर मंदिर-गोकल गेट-रेलवे चौक होते हुए सरकुलर रोड़ स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचेंगी। यात्रा के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा में लंगर का आयोजन किया गया है और लंगर लेने उपरांत नगर कीर्तन के साथ यात्रा गुरुद्वारा सिंह सभा से नाईवाली चौक होते हुए नारनौल के लिए प्रस्थान करेगी।

 

16 नवंबर को संडे मार्केट रहेगी पूर्णत बंद : डीएमसी

डीएमसी ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रेवाड़ी शहर में 16 नवंबर को अग्रसेन चौक से निकाले जाने वाली यात्रा व नगर कीर्तन के भव्य आयोजन को लेकर रविवार को शहर का संडे बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने संडे बाजार संचालकों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रशासन का सहयोग करते हुए संडे बाजार को बंद रखा जाए ताकि सुव्यवस्थित ढंग से नगर कीर्तन व यात्रा निकाली जा सके।

 

सभी समाज के लोग नगर कीर्तन में हों शामिल :

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सदस्य सरदार तेजेन्द्र पाल सिंह ने बैठक में बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंद की चादर यात्रा का रेवाड़ी में 16 नवंबर को भव्य आगमन होगा। इस दौरान रेवाड़ी शहर के अग्रसेन चौक से यात्रा के साथ नगर कीर्तन भी निकाला जाएगा। इस नगर कीर्तन में समस्त जिला से सभी समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में भागीदार बनते हुए यात्रा की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से इस प्रकार के पुनीत धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सिख समाज को पूरा मान-सम्मान दिया है और देश की युवा पीढ़ी को वीर सपूतों के गौरवमयी इतिहास का ज्ञान कराते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है।

 

यह रहे मौजूद:

बैठक में जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार, एआईपीआरओ पवन यादव, ईओ नगर परिषद सुशील कुमार, सरदार कृपाल सिंह सहित जिला के विभिन्न गुरुद्वारों के प्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129