शिक्षक भविष्य निर्माता, देश के भविष्य बच्चों को संवारने, संस्कारवान बनाने में शिक्षकों को निभानी होगी महति भूमिका-जिलाधिकारी।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

शिक्षक मेहनत, लगन के साथ छात्रों को करें शिक्षा प्रदान, छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने में दें सहयोग-अंजनी कुमार।

मैनपुरी 02 सितम्बर, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह बेसिक शिक्षा से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक के विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण सुधारने को लेकर निरंतर प्रयासरत् हैं, उनके द्वारा नियमित रूप से प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, इंटर कॉलेजों का निरीक्षण कर शैक्षिक गुणवत्ता परखी जा रही है, निरीक्षण के दौरान वह स्वयं शिक्षक बन छात्रों का ज्ञानवर्धन कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं साथ ही शिक्षकों को भी प्रेरित कर अपने-अपने विषयों को रोचक ढंग से पढ़ाकर छात्रों को विषयों में पारंगत बनाने के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं। जिलाधिकारी के नियमित निरीक्षण के फलस्वरूप विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण में सुधार हुआ है साथ ही छात्रों की उपस्थिति भी सुधरी है, उनके अथक प्रयासों से विद्यालयों में मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की मांग पर राइफल क्लब के माध्यम से स्मार्ट डिजिटल बोर्ड, इनवर्टर उपलब्ध कराकर छात्रों को नवीन तकनीकी से जोड़ने का कार्य हुआ है, जनपद में ग्रामीण क्षेत्रांे में लाइब्रेरी स्थापना का कार्य भी तेजी से हुआ है, ग्राम स्तर पर विकसित पुस्तकालयों को इंटरनेट से जोड़कर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के बेहतर संसाधन मुहैया कराए गए हैं, छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों से जोड़कर उनके मानसिक, शारीरिक विकास में सुधार के भरसक प्रयास हो रहे हैं।

आज जिलाधिकारी ने चित्रगुप्त इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कक्षा-10 के छात्रों को जीव विज्ञान के प्रश्न सॉल्व करवाकर देखे, स्वयं प्रश्न हल कर छात्रों को समझाया, बायोलॉजी के शिक्षक मनोज यादव, सुशील श्रीवास्तव को एन.सी.ई.आर.टी. पर ज्यादा फोकस करने को कहा, लगभग आधे घंटे तक छात्रों को पढ़ाने के साथ अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किये, कक्षा-10 की छात्रा सुरभि से उसके नाम का अर्थ पूंछा, सुरभि ने नाम का अर्थ गाय बताया, छात्रों से परावर्तन के नियम, रासायनिक सूत्र एनएसीएल, एनएच-3 के अर्थ की जानकारी की, कक्षा का कोई छात्र उत्तर नहीं दे सका, जिस पर उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने, जीवन में सफलता प्राप्त करने का दारोमदार आपके ऊपर है, आप अपने छात्रों के साथ जितनी अधिक मेहनत करेंगे, छात्र जीवन में उतने ही सफल होकर परिवार, समाज, प्रदेश, देश के विकास में अपना योगदान दे सकेंगे।

उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि विद्यालय में 1372 छात्र पंजीकृत है, जिसमें से आज 850 छात्र विद्यालय उपस्थित हुए, कक्षा-11, 12 के छात्र विद्यालय में उपस्थित नहीं थे, जानकारी करने पर बताया कि कक्षा-11, 12 के छात्रों का आठवां पीरियड खेल का था, खेल शिक्षक के अवकाश पर होने के फलस्वरूप आज कक्षा-11, 12 के छात्र जल्दी चले गए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशू यादव, योगेन्द्र नाथ शर्मा, अमित दुबे, पियूष रायजादा, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129