के.एल.पी कॉलेज में 5- दिवसीय इंटर- कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

रेवाड़ी। के.एल.पी कॉलेज में आज 5- दिवसीय इंटर- कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम की शुरुआत में शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने सर्वप्रथम आज के मुख्य अतिथि श्री अशोक सोमानी जी को कैप और बैच लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने के.एल.पी गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष श्री रिपु दमन गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री संदीप खंडेलवाल, महासचिव श्री अरविंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा रुस्तगी के साथ साथ पी.ई .बी के कोषाध्यक्ष श्री अजय गोटेवाला, सतीश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रधान श्री एन.के गुप्ता, वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री बृजलाल गोयल का भी कैप और बैच के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ.कविता गुप्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, नेतृत्व और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करना है।

 

शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने बताया कि यह टूर्नामेंट 5 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 12 टीम भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि डॉ पंकज, डॉ सज्जन, श्री साहिल, श्री संस्कार, श्री तुषार,

एवं श्री अजीत अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।

 

आज खेले जाने वाले दो मैचों में से उद्घाटन मैच आर.बी.एस. एस.आई.ई.टी. ज़ैनाबाद और यू.टी.डी. मीरपुर के बीच हुआ। इस मुकाबले में आर.बी.एस. एस.आई.ई.टी. ज़ैनाबाद की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिससे टूर्नामेंट रोमांचक हो गया। पहला मैच यू.टी.डी. मीरपुर ने 42 रनों से जीता। 5 विकेट चटकाकर यूनिवर्सिटी  टीचिंग डिपार्टमेंट के चिराग ने मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। इसके बाद दूसरा मैच यदुवंशी महेंद्रगढ़ और गवर्नमेंट कॉलेज, नारनौल के बीच खेला गया, जिसमें महेंद्रगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह मैच गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल में 9 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच इसी कॉलेज का  निखिल रहा जिसने 6 विकेट लेकर अपनी टीम को विजय दिलवाई।

 

के.एल.पी गवर्निंग बॉडी के प्रधान श्री रिपु दमन गुप्ता ने मुख्य अतिथि श्री अशोक सोमानी को स्मृति चिह्न देकर

सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री अशोक सोमानी जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह आत्मविश्वास और अनुशासन का प्रतीक भी है।

आज के इस खेल में के एल पी प्रबंधकारिणी के पूर्व प्रधान श्री अमित गुप्ता, श्री विनयशील गोयल तथा श्री राजेंद्र सिंहल   आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पहले दिन का समापन जयघोष, तालियों और उत्साह के बीच हुआ, जिसने सभी प्रतिभागियों के मन में जीत का जज्बा और भी प्रबल कर दिया। आने वाले दिनों में रोमांचक मुकाबलों के माध्यम से यह टूर्नामेंट विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में एक यादगार अध्याय जोड़ने वाला है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129