कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न।

यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा

 

आम-जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक करें- जिलाधिकारी।

अनाधिकृत, ओवरलोडिंग, अनफिट एवं अवैध वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।

तेज गति से वाहन न चलाए, सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाए, 2 पहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं तथा गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात न करें- जिलाधिकारी।सड़क दुर्घटना के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए एन0एच0ए0आई0 के हेल्प लाइन नंबर 1033 तथा एम्बूलेंस हेतु 108 पर सूचना / सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

मथुरा 30 सितम्बर 2025/* जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न। यातायात नियमों का अनुपालन कराने तथा आम-जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने पर बल देते हुए निर्देशित किया कि सभी विद्यालय प्रबंधक अपने वाहन चालकों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण तथा पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराएं। स्कूली वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों द्वारा संचालित वाहनों की समय-समय पर जांच करें और यदि कोई वाहन निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में चिन्हित ब्लैैक स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं को कम किये जाने हेतु आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सघन अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वालों का चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित एनएचआई के अधिकारियों / कर्मचारियों को लोक निमार्ण विभाग द्वारा चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों / ब्लैकस्पॉट्स स्थलों के आधार पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों /ब्लैकस्पॉट्स स्थलों पर दुर्घटनाओं को कम किये जाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।

जिलाधिकारी ने अनाधिकृत, ओवरलोडिंग, अनफिट एवं अवैध वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के सख़्त निर्देश दिए। जिलाधिकरी ने सभी से अनुरोध किया की तेज गति से वाहन न चलाए, सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, शराब पीकर गाड़ी न चलाए, 2 पहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं तथा गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात न करें। सड़क दुर्घटना के दौरान आपातकालीन सेवा के लिए एन0एच0ए0आई0 के हेल्प लाइन नंबर 1033 तथा एम्बूलेंस हेतु 108 पर सूचना / सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129