अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रेवाड़ी द्वारा परिचय वर्ग का आयोजन

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

उपभोक्ता अधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

 

रेवाड़ी। अखिल भारतीय ग्राहक , हरियाणा प्रांत की इकाई जिला रेवाड़ी द्वारा आज परिचय वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके उपरांत सभी उपस्थित सदस्यों ने अपना परिचय दिया।

 

यह आयोजन प्रांत अध्यक्ष डॉ. आर. बी. यादव के दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. डी. के. शर्मा एवं जिला संघ चालक श्री रामावतार गौतम मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जबकि संचालन जिला संगठन मंत्री श्री कृष्ण कुमार ने किया।

 

प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. डी. के. शर्मा ने संगठन के इतिहास, परिचय एवं कार्य प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए संगठन की विचारधारा को मूल स्तर पर लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाना प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है।

 

प्रांत अध्यक्ष डॉ. आर. बी. यादव ने संगठन के लक्ष्यों एवं आयामों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिला जागरूकता और उपभोक्ता अधिकारों जैसे विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जीएसटी, एमआरपी, एक्सपायरी डेट जैसे नियमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।

 

जिला संघ चालक श्री रामावतार गौतम ने संगठन की संरचना और कार्य प्रणाली पर विस्तार से जानकारी देते हुए सदस्यों से संगठन के साथ दायित्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया।

 

कार्यक्रम में श्री रामनिवास, विजय सिंह, अनिल कुमार, दिनेश, मोनू यादव, राहुल यादव, डॉ. डी. के. शर्मा, श्री अशोक कुमार, सुरेश त्यागी, डॉ. आर. बी. यादव, विनोद, रामकिशोर, महेश कुमार, नरेश कुमार, अमित, धीरज शर्मा, संजीव यादव, अंकित, नरवीर, उमेश भारद्वाज, तरुण, जोली, नरेंद्र जी, भूपेंद्र कुमार, अभिषेक यादव, श्रवण कुमार, संजय ठाकुर, बिहारी लाल, यशपाल, अभय सिंह, देवेंद्र, कैलाश, हंसराज, जसपाल, रमेश सचदेवा, राजेश, राकेश, अजय यादव, दिनेश कुमार, राम अवतार, अतुल, अनिल, संजीव, सचिन, राकेश सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष श्री विपिन धींगरा ने सभी आगंतुकों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129