च्यवन ऋषि आश्रम में मेले का शुभारंभ नवरात्रि से, तैयारियां जोरो पर

पुष्पराज चौहान,जिला क्राइम रिपोर्टर मैनपुरी।

 

 

(मैनपुरी)। जनपद के औछा क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक च्यवन ऋषि की तपों भूमि पर नवरात्रि से मेला शुरू होता है, जो लगभग एक महीने चलता है। ऋषि च्यवन का काफी पुराना इतिहास है। आश्रम के मंहत राजेंद्र गिरी ने बताया कि च्यवन ऋषि ने 10,000 वर्षो तक तपस्या की उसी के उपलक्ष में यहां वर्षो से मेला लगता है। मेले में नेजा/ झंडा चढ़ाने की परंपरा है। जिन लोगों की मनोकामना पूरी होती है। वो यहां आकर नेजा चढ़ाते है। कुंड में नहाने से लोगो की खुजली, कुष्ठ रोग आदि दूर होते है। च्यवन प्राश की उत्पति इसी कुंड से हुई है। इस तालाब की खासियत है कि इसमें एक भी मेडक नही मिलेगा।और सभी लोग अपनी जरूरत का सामान की खरीदारी करते है। मेले में देश और प्रदेश हर कोने से भक्तजन आते है।। जैसे नगला नया, उश्निदा, बालमपुर, अचलपुर, ईसई , भगवन्तपुर, सोनई , नगला नया, दन्नाहार, कल्हौर , रामपुरा, चितई, नसीरपुर, नगला मनी आदि। माननीय मंत्री जी ठाकुर जयवीर सिंह के सहयोग से आश्रम का कायाकल्प हुआ। मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय लोगों ने मंत्री जयवीर सिंह से अपील की है कि मंदिर मंदिर का कुंड का निर्माण मार्कण्डेय की तर्ज पर किया जाए। जिससे मंदिर की भव्यता देखने योग्य होगी। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगा। थाना प्रभारी अनुज चौहान ने कहा मेले का आयोजन होगा। इस बार पुलिस प्रशासन के साथ कई समाजसेवी टीम सक्रिय होगी। इस बार हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग होगी। नेजा/झंडे चढ़ाने की आड़ में कोई व्यक्ति नशे में मिला तो उसकी जगह हवालात में होगी। बुलाने वाले पर भी कार्यवाही हो सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129