अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेतृत्व में आज पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

शाहजहांपुर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के नेतृत्व में आज पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम अपूर्वा सिंह नायब तहसीलदार सदर को सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि इस समय तेजी से मालगोदाम सडक चौडीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसी निर्माणाधीन सडक किनारें बर्षो पुराना प्राचीन संकट मोचन हनुमान मन्दिर मोहन गंज में स्थापित है। जो निर्माणाधीन सडक के किनारे बने संकट मोचन हनुमान मन्दिर सडक निमार्णाधीन कम्पनी ने लगभग 2 मीटर सडक से मन्दिर के अन्दर तक तोडने का चिन्ह लगा दिया है। लगाये गये 2 मीटर के हिस्सें में भगवान शिव जी की मूर्ति शिवंलिंग एवं भगवान शनिदेव का स्थान है। यदि यह भाग तोडा जाता है। तो मन्दिर की मूर्तिया प्रभावित होगी, जो प्राण प्रतिष्ठित है, संकट मोचन हनुमान मन्दिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। प्रतिदिन सैकडों श्रद्धालु एवं भक्त गण पूजा के लिए आते है। सभी श्रद्धालुओं का आपसे अनुरोध है, कि भगवान शिव जी की मूर्ति को न हटाया जाये।

इस समय होली का त्यौहार है। जो कि मिठाइयों के लिए फेमस है, इस समय नकली मिठाई नकली खोया नकली दूध बाजार में खूब बिक रहा है। खाद्यय विभाग द्वारा समय समय पर मिठाई की दुकानों एवं नामचीन दुकानों का निरीक्षण / सैर्पिल अवश्य लिया जाना चाहिए जिससे नकली खाद्यय सामग्री को बेंचनें से रोका जा सके। एवं होली जैसे पावन त्यौहार पर कोई भी परीबार मिलावटी सामग्री से बीमार न हो सके।

जनपद मुरादाबाद में दलित किशोरी को चार मुस्लिम सलमान जुबैर राशिद व आरिफ के द्वारा अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया उसके हाथ पर ओम लिखा उसकों जलाया जैसा जधन्य अपराध किया उसके बाद भी चार नामजद आरोपीयों में केवल एक को ही गिरफतार किया गया वाकी तीन अभी तक फरार है। उन तीनों को गिरफतार करके पाष्कों ऐक्ट में कार्यवाही की जायें।

जनपद सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राधवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या की गयी परन्तु हत्यारें अभी भी पुलिस गिरफतार नही कर पायी पत्रकार राधवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को फासी दी जाए। एवं परीबार जनों को आर्थिक सहायता दी जाए।

जनपद शाहजहाँपुर के मोहल्ला आनन्द बिहार कालोनी रेती रोड थाना रामचन्द्र मिशन पर शराब की दुकान खुली हुयी है। इसी दुकान के आस पास दो मन्दिर भी है। शराबी दुकान से शराब लेकर वही पर पीते है। और मोहल्ले वासियों के साथ अभ्रदता करते है। मन्दिर जाने वालें भक्तों को भी इन शराबीयों से दिक्कत होती है। इस कारण से आनन्द बिहार कालोनी के मोड से शराब की दुकान अति शीघ्र हटायी जायें। यह भी ज्ञात हुआ है। कि इस शराब की दुकान का ऐलाटमेन्ट ग्राम हथौडा के लिए किया गया था। फिर किससे के आदेश से दुकान की जगह बदली गयी।

हमारी सभी मॉगें जनहित में अति महत्वपूर्ण है। इनकों तुरन्त से पूरा किया जायें। अन्यथा हमारा हिन्दू संगठन अनिश्चत कालीन भूख हडताल पर बैठ जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी।

इस अवसर परअजय ठाकुर जिला अध्यक्ष, नीरज बाजपेई संगठन मंत्री, दीपक शर्मा उपाध्यक्ष, गौरव ठाकुर , उपाध्यक्ष, काव्य गुप्ता, उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुधांशु प्रवक्ता दीप ओमर मंत्री ,ब्रजकिशोर प्रवक्ता,अनुज सक्सेना प्रचार मंत्री,जयकिशन , श्रवण तिवारी, आर्यन कुमार शक्ति कुमार सैकड़ो लोग मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129