सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के संदीप ने छात्राओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने की दी जानकारी
शिव कुमार यादव ब्यूरो चीफ रेवाड़ी
*रेवाड़ी 22 अक्टूबर*
8 हरियाणा एन.सी.सी. गर्ल्स बटालियन के प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं को भारतीय सेना में भविष्य बनाने के लिए विभिन्न पदों की जानकारी दी तथा अग्निपथ योजना में अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस संदर्भ में विभिन्न पदों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस, अधिकारी और सैन्य नर्सिंग सेवा आप अपना भविष्य बना सकती हैं। जिन छात्राओं ने न्यूनतम शैक्षणिक व न्यूनतम आयु सीमा पूरी कर रखी है वे इस योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक युवतिया अगली भर्ती के लिए डब्लूडब्लूडॉटज्वाईनआर्मीडॉटएनआईसीडॉटइन (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाईट पर आवेदन कर सकेंगी। एनसीसी अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंकों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर हवलदार क्लर्क अभय कुमार तिवारी, सीईओ 8 हरियाणा एन.सी.सी. गर्ल्स बटालियन कर्नल वी एम सिंह और सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह ने कार्यक्रम का अच्छे से संचालन किया।