मथुरा में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे धर्मेंद्र यादव और राकेश लोधी
गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा
कार्यकर्ता की वजह से पार्टी ताकतवर: धर्मेंद्र यादव
मथुरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मथुरा जनपद में संविधान मान स्तम्भ स्थापना समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
मथुरा में गोवर्धन रोड स्थित खंडेलवाल सेवा सदन में संविधान मान स्तंभ की स्थापना समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। लगभग 5 फिट के इस स्तंभ को बनाने में लकड़ी और शीशे का इस्तेमाल हुआ हैं, जिसके ऊपर संविधान की पुस्तक रखी हुई है। संविधान मान स्तंभ की स्थापना के मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव ने ज्यो ही स्तंभ से लगा उद्घाटन का पर्दा हटाया तो पूरा का पूरा हाल तालियों और बाबा साहब अमर रहे के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रितु गोयल ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेंद्र रिजवी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक सभा ने किया
अपने सम्बोधन में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आज पूरा देश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के तरफ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा हैं देश के राजनीति में आज समाजवादी पार्टी की मजबूत उपस्थिति हैं। इसके पीछे हमारी पार्टी के बूथ का बहादुर कार्यकर्ता हैं जो हर परिस्थिति में लड़ कर पार्टी को इतनी ताकतवर बनाया हैं। साथियों यही हौसला बनाए रखिए। 2027 में उत्तर प्रदेश समाजवादियों का होगा। आज जो केंद्र में बैसाखी वाली सरकार हैं संविधान के पवित्रता से खिलवाड़ करने वालो को की हैं। उत्तर प्रदेश में दमनकारी प्रवृति का नेतृत्वकर्ता सत्ता के शीर्ष पर बैठा है जिनका लोकतन्त्र और संविधान में विष्वास ही नहीं है, बुलडोजर और बुलेट में विश्वास है। जिसे उखाड़ फेंकने के लिए आज स्थापित स्तंभ के प्रति हमारा विश्वास और समर्पण ही काम आयेगा।
महानगर अध्यक्ष रितु गोयल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्नेह और विश्वास से ही कोई कार्य संभव हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हैं कि मथुरा मेरे दिल मे हैं मथुरा के लोगो ने संविधान मान स्तंभ स्थापना समारोह हजारों की संख्या में शिरकत की है उनका बहुत-बहुत धन्यवाद जिसके लिए पूरी समाजवादी पार्टी आभारी हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में लोधी राकेश राजपूत राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव ठाकुर किशोर सिंह, नरेंद्र सिंह, नीतू चौधरी, मनोज गोयल मुकेश सिंह सिकरवार जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव भारत भूषण शर्मा, सपा नेता दीपक यादव, जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ क्रिकेट ठाकुर राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी महेश शर्मा गोल्डी भैया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर प्रमुख रूप से यह लोग उपस्थित रहे लोधी राकेश राजपूत पूर्व रेलवे मिनिस्टर मनोज गोयल, ठाकुर किशन सिंह, डॉक्टर राजेंद्र, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव शिवकुमार यादव, नीरज सोनी, नरेंद्र हिंडोली, महेश शर्मा गोल्डी भरतपुर शर्मा ,रघुवीर ठाकुर, विशाल यादव भूरी सिंह यादव अशोक यादव, विनय ठाकुर ,बदल राज बंसल, नरेश यादव, दीपक यादव, अंगद ठाकुर, रेणु यादव, इमरान अब्बास, सैयद शाहिद अल्वी, अंकित वाष्र्णेय, मुस्तफा आलम, राजेंद्र लोधी, देवकीनंदन, कश्यप पवन शर्मा, प्रेम सिंह पुनिया, विनीत पहलवान, सतवीर सिंह, आदिल खान, अर्पित गुप्ता सलमान मलिक, आदिल खान, रवि विपुल शर्मा, मोहसिन में जुनैद खान, रोहित खान सलमान मलिक, मुकेश सिंह सिकरवार, अजीम खान, गोलू कुरैशी आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।