नरसिंह इंटर कॉलेज करहल में आयोजित बृहद रोजगार मेले में लगभग 50 कंपनियां जनपद के 05 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

 

 

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र किए जाएंगे वितरित।

ऋण महोत्सव में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को 50 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृति पत्र उप मुख्यमंत्री द्वारा करायें जाएंगे उपलब्ध।

जनपद के 2500 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन, टेबलेट, किसानों को उपलब्ध कराये जायेंगे फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर की अनुदान राशि के चैक।

 

मैनपुरी 25 अगस्त, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के करहल नगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत करहल के विशिष्ट अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में फीडबैक लेने, कार्यक्रम स्थल नरसिंह इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण कर हेलीपैड, मंच सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत रख सभी तैयारियां कल प्रातः तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जाएं, पंडाल में रोजगार मेले, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, स्मार्ट फोन, टैबलेट प्राप्त करने वाले छात्र, मीडिया कर्मियों, आमजन के बैठने का स्थान चिन्हित कर मुकम्मल व्यवस्थाएं की जाए, कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग की मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आर.सेटी के प्रबंधक, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, प्राचार्य राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कहा कि आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में जनपद के काम से कम 05 हजार युवाओं को उनके स्किल के आधार पर कंपनियों में नियुक्तियां प्रदान की जाएं, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि दि. 27 को करहल में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 50 नामी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहकर जनपद के शिक्षित युवाओं को अपनी-अपनी कंपनियों में नियुक्तियां प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में पुखरा हेल्थ केयर, भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया लाइफ इंश्योरेंस, डी.बी.जी. टेक्नोलॉजी, ब्राईट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, अमेजन, डिक्सन टेक्नोलॉजी प्रा.लि., जी.-4 एच. सिक्योरिटी, कुलदीप मोटर्स, इंसेटिव सॉफ्टवेयर, एस.आई.एस. सिक्योरिटी, गुप्ता एच. ओवरसीज प्रा.लि., प्रेम मोटर्स, लावा, फ्लिपकार्ट, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रा.लि., सॉफ्टवेयर हाउस, ताज रेस्टोरेंट कंसल्टेंट सिक्योरिटी सॉल्यूशन, बजाज ऑटो, सुजुकी मोटर्स, टाटा मोटर्स, स्किल डेस्क प्रा.लि., टाइम्स प्रो, यशस्वी स्किल लि. आदि कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

श्री सिंह ने उपायुक्त उद्योग को आदेशित करते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर जिन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में टैबलेट, स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाने हैं, उनका पूरा डाटा तैयार कर सभी छात्रों को समय से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करायें, स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण की व्यवस्था त्रुटिरहित हो, कार्यक्रम स्थल पर कम से कम 2500 छात्रों को स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण किए जाएं, चिन्हित सभी छात्रों को ड्यूटी पर लगे अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से छात्रों के बैठने, वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, वितरण के दौरान किसी भी छात्र को कोई असुविधा न हो, कार्यक्रम में कितने छात्रों को स्मार्टफोन, टैबलेट, कितनी छात्राओं को स्मार्टफोन, टैबलेट उपलब्ध कराये जायेंगे, का पूरा विवरण तैयार कर तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त एन.आर.एल.एम., अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ऋण महोत्सव के अंतर्गत रू. 50 करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित कराये जाएं, ऋण वितरण महोत्सव में सभी बैंकर्स की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत, खंड विकास अधिकारी करहल को आदेशित करते हुये कहा कि कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त सफाईकर्मी की ड्यूटी लगाकर बेहतर साफ-सफाई करायें, कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी हेतु टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, कार्यक्रम के लिए उच्च क्वालिटी का साउण्ड सिस्टम उपलब्ध रहे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास, उप जिलाधिकारी करहल नीरज कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रवि भूषण, जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129