आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा आयेाजित श्री शिव महापुराण कथा

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर 

 

9 अगस्त श्रावण मास के पुनीत अवसर पर जनपद शाहजहाॅपुर में अखिल विश्व के कल्याण के उद्देश्य से आदर्श दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा आयेाजित श्री शिव महापुराण कथा में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना ने व्यास पीठ का पूजन आरती करके कथा का शुभारम्भ कराया।

कथा प्रागण में व्यास पीठ पर उपस्थित परम पूज्य संत श्री अतुल कृष्ण भारद्वाज के श्री मुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। महाराज जी ने कथा में प्रसंग सुनाते हुए भगवान शिव के अवतारों की मार्मिक व्याख्या की प्रस्तुति अवतरण की। परम पूज्य स्वामी जी ने आगे कथा कहते हुए कहा कि जैसे गौतम श्रषि ने शिव गैत्री सिद्ध करके संसार को गौतमी नदी प्रदान करी। उनके यश और कीर्ति को देख करके कुछ मायाबी मुनियों ने उनके यज्ञ कुंड पे षडयंत्र करके एक दुर्बल गाय बाॅध दी। वे जब ऊॅ हूॅ स्वः मंत्र का जाप कर रहे थे, तभी वो गाय मर गयी। षडयंत्रकारी मुनियों ने कहा कि गौतम श्रषि ने ही इस गाय को मार दिया है। सभी लोग गौतम श्रषि को धिक्कारने लगे, मुनियों ने कहा जाओ एक करोड पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर रूद्राभिषेक करने के बाद यदि शिव भगवान तुम्हें दर्शन दे तो समझना कि तुम गौ हत्या के अपराध से मुक्त हो गये हो। गौतम श्रषि ने उन मुनियों का आदेश माना और उन्होने आसन त्यागकर काशी की ओर प्रस्तान किया। दुष्टों ने गौतम श्रषि के आसन आश्रम गौशाला आदि पर अपना आधिपत्य कर लिया।

भगवान शिव ने गौतम श्रषि को दर्शन देकर कहा कि है गौतम मै तुम्हारी पवित्रता व निष्ठा से अत्यधिक प्रसन्न हूॅ। जिन मुनियों ने तुम्हारे साथ षडयंत्र करके तुम्हारी सम्पत्ति व तुम्हारे यश का हनन किया है।, वे सब वंश सहित महाभारत युद्ध के वाद प्रारम्भ होने वाले कलिकाल में तीनो संध्याओं से वंचित कुल में जन्म लेगें स्वधर्म की निंदा करने वाले वेदो की निंदा करने वाले होगें। ये अल्पज्ञानी एवं सम्मान से रहित रहेंगें। ऐसी दिव्य शिव महापुराण कथा सुनकर हजारों शिव भक्त भाव भिवोर हो गये।

आज कथा समापन पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों भगवान शिव की आरती की मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई सीमा बाजपेई दीपक शर्मा अध्यक्ष जितेंद्र नाथ तिवारी उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह अशोक कुमार गुप्ता उद्योग पति पुवाॅया विश्व मोहन बाजपेई सीमा बाजपेई अनिल बाथम श्री दत्त शुक्ला ब्लॉक प्रमुख कांठ वृंदा अबस्ती शैफाली बाजपेई ममता तिवारी अभिषेक बाजपेई चाहत मिश्रा कथा विश्राम पर समिति के संयोजक नीरज बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129