मंडलीय कंसल्टेंट राकेश कुमार ने मैनपुरी जिले के ग्रामों का निरीक्षण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

मनोज शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

मैनपुरी,31 जुलाई। मंडलीय कंसल्टेंट राकेश कुमार ने आज मैनपुरी जिले के ग्रामों का निरीक्षण किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

ग्राम समान में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सम्बन्ध में लोगों को बताया कि मैनपुरी जिले में प्रधानमंत्री जी के उच्च प्राथमिकता वाले स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्रामों को ओ.डी. एफ प्लस के तहत मॉडल किये जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। मॉडल ग्राम घोषित करने का अर्थ यह है कि ग्राम में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्थाएं की गयीं हैं और ग्राम के हर नागरिक को शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। ग्राम की गलियां और सार्वजनिक स्थल स्वच्छ और सुंदर दिखने लगे हैं।मैनपुरी जिले के कुल 803 राजस्व ग्रामों को ओ.डी. एफ प्लस योजना के तहत मॉडल किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 70 और वित्तीय वर्ष 2023-24 में 347 ग्रामों को मॉडल किये जाने का लछ्य मिला। मैंनपुरी जिले के 283 ग्राम मॉडल घोषित हुए है।ग्राम को मॉडल बनाने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य कराने होते हैं। मुख्य रूप से ग्राम में एक कूड़ा संग्रहण केंद्र का निर्माण, खाद गड्ढों का निर्माण,नालियों का निर्माण, गाँव में जगह-जगह डस्टबिन स्थापित कराना, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का निस्तारण,सेप्टिक टैंक के पानी के निस्तारण के लिए लीच पिट का निर्माण कराना। गाँव में शहरों की तर्ज पर घर-घर से कूड़ा कलेक्शन करने के लिए ई-रिक्शा भी क्रय किये गए हैं।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत मार्च 2025 तक मैनपुरी जिले के सभी 803 ग्रामों को मॉडल घोषित किये जाने का कार्य ग्राम पंचायतों में तेजी से चल रहा है। मैनपुरी जिले के आदर्श ग्राम समान में जैविक खाद का उत्पादन व्यापारिक रूप से हो रहा है। जैविक खाद की विक्री के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।वन विभाग को 63 हजार रुपये की जैविक खाद बेची गयी।

राकेश कुमार और आचार्य धर्मेंद्र सिंह ने ग्राम परीगंवा और समान में पंचायत राज विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर डिविजनल कंसल्टेंट राकेश कुमार,आचार्य डी पी आर सी फिरोजाबाद, नीरज शर्मा डीपीसी,प्रधान उमेश शर्मा, कंसल्टिंग इंजीनियर जितेंद्र शाक्य,कमलेन्द्र प्रताप,पंचायत सचिव रविनेश,प्रशांत शर्मा ,जेमन सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129