बहकने की कोई उम्र नहीं होती, संभल कर रहना ही समझदारी है

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद 

 

टूण्डला- बहकने की कभी कोई उम्र नहीं होती। प्रायः देखने में आता है कि न मात्र नाबालिक बच्चे ही घर छोड़कर चले जाते हैं, बल्कि कुछ शादीशुदा लोग भी गलत संगति में पड़कर अपनी पत्नी/पति को छोड़कर अन्य महिला/पुरुष के संपर्क में आ जाते हैं और नजदीकियां बढ़ने लगती हैं। जिससे घर बर्बाद भी हो जाते हैं। इसी प्रकार का एक प्रकरण थाना टूंडला में देखने को मिला है कि आवेदिका यशोदा देवी पत्नी अवधेश निवासी नगला झम्मन थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ने अपने पति अवधेश पुत्र श्री राम प्रकाश निवासी नगला झम्मन थाना टूंडला जनपद फिरोजाबाद के खिलाफ थाने पर आकर सूचना दी कि हमारी शादी को करीब 12 साल हो चुके हैं। मेरे पास दो बच्चे भी हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन कुछ समय से मेरे पति के व्यवहार में कुछ बदलाव सा नजर आ रहा है शायद मेरे पति किसी गलत सोहबत में पड़ जाने के कारण हम लोगों पर अर्थात अपने बीवी बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं और अन्य किसी महिला से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं । उक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए तथा श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेज़ 02 के अंतर्गत, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के पर्यवेक्षण में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी टूंडला महोदय व थाना प्रभारी टूंडला महोदय की अध्यक्षता में ऑपरेशन जागृति फेज़ 02 को प्रोग्राम संपन्न कराया गया । जिसमें महिला उप निरीक्षक अलवीना पठान द्वारा आवेदिका यशोदा देवी के पति अवधेश कुमार को इलॉपमेंट के बारे में बताते/समझाते हुए जागरूक किया गया। जिससे प्रभावित होकर अवधेश ने अपनी गलती का एहसास किया और बताया कि बहकने की कोई उम्र नहीं होती। जरूरी नहीं है छोटे लड़के-लड़कियां हैं गलत रास्ते पर भटक जाए। कभी-कभी हम परिपक्व होकर भी गलत रास्ते पर चलने लगते हैं । मैं वादा करता हूं कि आज के बाद मैं अपने बीवी-बच्चों के अलावा अन्य किसी भी महिला के बारे में नहीं सोचूंगा और ना ही उनसे कोई नजदीकियां बढ़ाऊंगा। क्योंकि इससे हमारे भविष्य में काफी सारी समस्याएं पैदा होंगी और हमारे ही रिश्ते खराब होंगे। तत्पश्चात आवेदिका यशोदा देवी तथा उसके पति अवधेश द्वारा ऑपरेशन जागृति को दृष्टिगत रखते हुए एडीजी मैम आगरा जोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ का धन्यवाद प्रकट किया और बताया कि उन्होंने यह बहुत ही अच्छा ऑपरेशन चलाया है। आज उनके द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन जागृति की वजह से हमारा परिवार बच गया है, नहीं तो हमारा विवाद बढ़ता चला जाता और परिवार बाखर जाता।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129