भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत NCR-2 द्वारा प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन लखीमपुर में

महेन्द्र गुप्ता ब्यूरो लखीमपुर -खीरी

लखीमपुर। भारत विकास परिषद नैमिष प्रांत NCR-2 द्वारा प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन लखीमपुर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शुभारंभ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक (संस्कार एवं पर्यवेक्षक) राजेश मल्होत्रा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (संपर्क) डॉ. राजवीर सिंह तथा प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रमेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

 

इस अवसर पर क्षेत्रीय पर्यवेक्षक राजेश मल्होत्रा ने कहा कि भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम है। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से निर्णायकों को भी निर्णय लेने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

 

प्रांतीय अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि नैमिष प्रांत की विजेता टीम क्षेत्रीय स्तर पर परिषद का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने विजेता टीम को शुभकामनाएं दीं कि वे क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी परिषद का नाम रोशन करें।

 

मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद प्रतिभाओं का मंच है, जहां से कई प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची हैं।

 

प्रांत गतिविधि संयोजक (संस्कार) शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता पूरी तरह राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित नियमों के अंतर्गत आयोजित की गई।

 

प्रतियोगिता में भारत विकास परिषद शाखा लखीमपुर की अजमानी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भारत विकास परिषद शाखा बहराइच की टीम उपविजेता घोषित हुई। दोनों टीमों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

 

प्रतियोगिता में हिंदी एवं संस्कृत दोनों भाषाओं में गीत गाए गए। दोनों के संयुक्त अंकों के आधार पर विजेता टीम का चयन किया गया। गीतों का चयन भारत विकास परिषद की “राष्ट्रीय चेतना के स्वर” पुस्तक से किया गया था।

 

निर्णायक मंडल में डॉ. रंजना अग्रहरि, डॉ. ओंकार नारायण दुबे और दीनानाथ झा शामिल रहे, जिन्होंने निष्पक्ष एवं सराहनीय निर्णय दिया। सभी निर्णायकों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

 

कार्यक्रम में परिषद परिवार से बैजनाथ, रामसागर वर्मा, राजेश गोयल, प्रियंका रावत, लखीमपुर शाखा अध्यक्ष रुचि ऋतुराज, डॉ. निमेष शुक्ला, छोटेलाल, योगेश गुप्ता, हरिद्वार लाल, दिवेश मिश्रा, राजकुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129