राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन: अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का जीवंत संदेश

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रेवाड़ी नगर के रेवती उपनगर में रविवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुशासन, संगठन और राष्ट्रभक्ति का सशक्त प्रदर्शन रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे सैनी स्कूल रेवाड़ी से हुआ, जहां से पूर्ण गणवेश में सजे स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। स्वयंसेवकों की दृढ़ चाल, अनुशासित कदम और राष्ट्रगीतों की धुनों ने पूरे नगर का वातावरण देशभक्ति की भावना से भर दिया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

 

पथ संचलन के उपरांत आयोजित उत्सव सभा में मुख्य वक्ता श्रीमान अजय जी मित्तल ने कहा कि “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिछले 100 वर्षों से व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहा है। अनुशासन, संस्कार और समाज सेवा ही संगठन की शक्ति है।”

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अनिल भार्गव जी, अध्यक्ष भार्गव सभा, प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी, ने अपने संबोधन में कहा कि “संघ समाज में समरसता, शिक्षा और संस्कृति के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में अपना योगदान देना चाहिए।” उन्होंने रेवाड़ी में चल रहे संघ के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समाज के सभी वर्गों से सहयोग का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर नगर कार्यवाह श्रीमान बलराज जी ने बताया कि इसी प्रकार का एक अन्य कार्यक्रम हेमचंद विक्रमादित्य उपनगर (पार्वती स्कूल, कुतुबपुर) में भी आयोजित किया गया, जिसमें दोनों उपनगरों से मिलाकर 600 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

 

हेमचंद विक्रमादित्य उपनगर के कार्यक्रम में आरएसएस के सह प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान सुरेश पाल जी ने कार्यकर्ताओं और समाजबंधुओं को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी रूप सनातन दास जी, प्रभारी इस्कॉन केंद्र रेवाड़ी, ने की, जबकि मुख्य अतिथि श्रीमान दिनेश गोयल जी, निदेशक Dinco Motors रेवाड़ी, रहे। दोनों ने संघ की समाज निर्माण में भूमिका पर विस्तृत विचार रखे।

 

कार्यक्रम में संघ के पारस जी, विवेक सैनी जी, देवेश जी तथा सह प्रचार प्रमुख मंजीत जी भी उपस्थित रहे। समस्त आयोजन का समन्वय जिला प्रचार प्रमुख श्रीमान योगेश त्यागी जी द्वारा किया गया।

 

संघ द्वारा आयोजित यह पथ संचलन केवल अनुशासनबद्ध प्रदर्शन नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देने वाला आयोजन है कि संगठित समाज ही सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवकों का योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है।

 

नगरवासियों की व्यापक सहभागिता के कारण यह आयोजन ऐतिहासिक और सफल रहा। देशभक्ति गीतों से गुंजायमान वातावरण में संघ के 100 वर्षों की गौरवशाली परंपरा ने “व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण” के संकल्प को पुनः जीवंत कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129