तीन महारथियों, एसपी राजेश द्विवेदी जी, एसपी ग्रामीण दीक्षा जी व पंकज पंत जी सीओ ने एक साथ मिलकर किया बुराई के रावण का दहन

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल” में गरबा और दशहरा उत्सव की धूम

शाहजहांपुर। डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण सोमवार के दिन रंग, उमंग और उल्लास से सराबोर हो उठा, जब विद्यालय परिसर में दशहरा एवं गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया। आयोजित भव्य समारोह में एस.पी. श्री राजेश द्विवेदी जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उनके साथ श्री दीक्षा जी (एसपी ग्रामीण ) एवं श्री पंकज पंत जी (सीओ) के आगमन से महोत्सव में चार चांद लग गए। उनके आगमन पर विद्यालय परिवार, छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आराधना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि के करकमलों से हुए इस शुभारंभ ने पूरे वातावरण को पावनता और दिव्यता से भर दिया।

 

विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत गरबा नृत्य और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दृष्टी सोनी ,वैष्णवी यादव, ईशानवी , भाव्या एवं दिगिशा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में नन्हें-मुन्नों का झूमता नृत्य, बच्चों के द्वारा तैयार की हुई सुंदर झाँकियाँ और राम जी के सुन्दर चरित्र का वर्णन ने सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह को देख कर कहा कि यह महोत्सव न केवल संस्कृति की धरोहर को जीवंत करता है, बल्कि बच्चों को अच्छाई की जीत और बुराई पर विजय का संदेश भी देता है| कार्यक्रम का संचालन शिशिर मिश्रा (अकेडमिक मॉनिटर)के द्वारा किया गया।

 

एसपी ग्रामीण श्री दीक्षा जी ने सभी को संबोधित किया और महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा दिया ,एवं अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुभाशीष प्रदान किया।

 

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान राम ने सत्य और धर्म की रक्षा हेतु रावण का संहार किया, उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन में असत्य और बुराई का नाश करना चाहिए।

 

कार्यक्रम मे सामूहिक गरबा नृत्य हुआ, जिसमें विद्यार्थी, अभिभावक और अतिथि सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और “एकता, आनंद और संस्कृति” का अनुपम दृश्य उपस्थित किया।

अंत में सभी अतिथि जिसमें स्कूल मैनेजर नवनीत रस्तोगी, समाज सेवी ज्योति गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अभिनय गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र जी, डॉ पुनीत मनीषी व सभी अभिभावकों ने मिलकर रावण दहन का भव्य आयोजन देखा। रावण के पुतले के जलते ही वातावरण “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। आतिशबाज़ी की चमक और उल्लासपूर्ण माहौल ने पूरे कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य महोदया ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी जी और अन्य आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा आशिका बाथम ने तय की, जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिका, उदय प्रताप सिंह, मानसी रोहरा, चारु अग्निहोत्री, रोमाना अंसारी, मुकेश पाल, फिज़ा खान, नीलम यादव, शुभम सक्सेना, शंकर लाल गंगवार, यशी गुप्ता, पंकज कुमार सक्सेना, वैष्णवी यादव, कृतिका रस्तोगी ने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129