सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

मैनपुरी 17 सितम्बर, 2025- सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनियां पार्क में केन्द्र-प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योनजाओं, उपलब्धियों एवं जन-मानस के उत्थान के हेतु लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों, मा. प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व न्यू इण्डिया/2047, सेवा पर्व तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये सदस्य विधान परिषद, प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में संचालित विकास कार्यक्रमों, विभिन्न क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों, जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है ताकि प्रत्येक व्यक्ति को संचालित योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी मिल सके। उन्होने कहा कि सेवा पखवाड़े के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस मनाया जा रहा है, प्रदर्शनी, रक्तदान एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से सेवा पर्व का शुभारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होने कहा कि मेरा जन्म-दिवस केक काटकर नहीं बल्कि सेवा-भाव के रूप में मनाया जाये, पिछड़े, शोषित वर्ग के बीच में जाकर कार्य किये जायें, स्वच्छता शिविर लगायें जायें, स्वच्छता शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा की जाये। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व जब देश के प्रधानमंत्री अन्य देशों में जाते थे, तो वहां का राजदूत उन्हें रिसीव करने आता था लेकिन आज परिस्थितियां बदली हैं, आज हमारे देश के प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश में जाते हैं तो वहां का राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री उन्हे रिसीव करने आते है, यह हमारे देश, प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व की हनक है।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि क्रिएटिव के माध्यम से सूचना विभाग द्वारा जनपदवासियों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। उन्होने जनपदवासियों का आव्हान करते हुये कहा कि अधिक से अधिक प्रदर्शनी में आयें और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें साथ ही विकसित उ.प्र. की झलक देखें। उन्होने कहा कि उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शनी बेहद उपयोगी है, प्रदेश के समग्र और संपूर्ण विकास के लिए गांव, गरीब, किसान तक लोक कल्याण की नीति को लेकर हम कैसे पहुंचे, वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को समग्र-विकसित प्रदेश बनाने में प्रदेशवासियों से सुझाव मांगे गये हैं, प्रत्येक नागरिक क्यू.आर. कोड स्कैन कर अपने सुझाव, राय अवश्य दें, आपके सुझाव उत्तर प्रदेश को समग्र-विकसित बनाने में योगदान देंगे। उन्होने कहा कि ’’प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’, ’’ कानून व्यवस्था चुस्त अपराध पर अंकुश’’, ’’एक जनपद-एक उत्पाद’’, ’’स्थानीय शिल्पकारों के उत्पादों को वैश्विक पहचान’’, ’’प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी’’, ’’गांव में उजाला राष्ट्र उज्जवल’’, ’’अनुच्छेद 370’’, ’’ऑपरेशन सिन्दूर’’, ’’एक पेड़ मॉ के नाम’’, ’’डिजिटल इण्डिया और तकनीकि प्रगति’’, ’’खेल और यूथ इंगेजमेंट’’, ’’जल सुरक्षा के समाधान’’, ’’महिला सशक्तीकरण’’, ’’एनर्जी ट्रांसफॉरमेशन’’ आदि पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, प्रदर्शनी में आत्म निर्भर उ.प्र. महिला युवा-किसान, सबका विकास, सबका सम्मान की झलक स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।

जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने जनपद-वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि समग्र-विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिए आप सब अपने सुझाव अवश्य दें, आप द्वारा दिये गये सुझावों की समीक्षा कर नीतियों का निर्णय होगा, वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने का रोडमैप तैयार होगा, मूल्यवान सुझाव देने वाले व्यक्ति सम्मानित किए जाएंगे, पोर्टल पर सुझाव देना आसान एवं पूर्ण निःशुल्क है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित बनाने के लिए हर गांव को विकसित गांव बनाने की ज्योति जलानी होगी, हर तहसील को विकसित तहसील बनाने का संकल्प लेना होगा, वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को न केवल भारत का सबसे सशक्त और समृद्ध राज्य बनाएं बल्कि दुनियां के सामने विकास, संस्कृति और मानवीय मूल्यों के आदर्श भी पेश करें।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से उ.प्र. की पहचान देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में हुये विकास कार्यों को दर्शाया गया है, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी से लाभार्थी लाभान्वित होंगे, प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं, विकास कार्यों की जानकारी आमजन को होगी। उन्होने कहा कि सबका साथ-सबका विकास प्रधानमंत्री जी का मूल-मंत्र है, वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री बनने के बाद विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया, प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रोजगार के अवसर मिले, कानून का राज स्थापित हुआ, समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य हुआ।

इस दौरान भूपेन्द्र यादव, अमित गुप्ता, प्रदीप तिवारी, शिखर मोहन, डा. विमल पाण्डेय, प्रबल, पंकज गुप्ता, गोल्डी चौहान, अभय भदौरिया, गौरव राजपूत, अर्जुन दुबे, गौरव यादव, तेजस्व चौहान के अलावा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अनिल सक्सैना, आई.जी.आर.एस. प्रभारी अनुज कुमार, ताजीम नवी, धीरज कुमार, योगेन्द्र कुमार, सहायक लेखाकार रवि यादव, सुखवीर सिंह यादव, प्रमोद कुमार, अंकित जैन आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129