हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा रेवाड़ी में लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

स्वास्थ्य जांच शिविर में सफाई कर्मचारियों की हुई स्वास्थ्य जांच

 

*रेवाड़ी। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिले के सभी सफाई कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए।

 

शिविर की निगरानी के लिए आयोग की ओर से हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहित सचिव विश्वजीत सिंह, नीलम और रोहिणा की एक टीम रेवाड़ी जिले में पहुंची है। टीम ने जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने शिविर में आए सफाई कर्मचारियों से बातचीत की और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। आयोग की टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के शिविरों से सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और वे बेहतर तरीके से अपना काम कर पाएंगे।

 

हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजी कृष्ण कुमार व सचिव विश्वजीत सिंह ने बताया कि जिले के सभी सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला के सभी खण्डों और सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष जांच शिविरों का आयोजन कर सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आयोग भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि सफाई कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जिला में अनेक गतिविधियां की जा रही है। इसके साथ-साथ शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना सफाई अभियान चलाएं जा रहे हैं। इसे देखते सफाई कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखना भी हमारा कर्तव्य है, जिसे लेकर चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया है, ताकि सफाई कर्मचारियों को किसी भी संभावित स्वास्थ्य समस्या का जल्द पता चल सके और उसका ईलाज हो सके।

 

टीम सदस्य नीलम ने बताया कि इन विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में सफाई कर्मचारियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, आंखों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, मधुमेह, चेस्ट एक्सरे, टी बी जांच, ब्लड ग्रुप जांच और रक्तचाप की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मचारियों को आगे के इलाज की जरूरत होगी, उन्हें सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में सफाई कर्मचारियों के लिए मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह स्वास्थ्य जांच शिविर शुक्रवार, 26 सितंबर को भी जारी रहेगा। आयोग की टीम द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए जिला में लगाए जा रहे विशेष स्वास्थ्य जांच शिविरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129