रेवाड़ी की सड़कों को सुरक्षित व सुविधाजनक बनाने पर डीसी अभिषेक मीणा ने दिए सख्त निर्देश

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

ब्लैक स्पॉट्स पर तुरंत सुरक्षात्मक उपाय करने के आदेश

 

रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला से निकल रहे राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित संपर्क सडक़ तंत्र की मजबूती के साथ सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। ऐसे में संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सडक़ों के सुधारीकरण पर पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए सही रखरखाव सडक़ों का रखें। सडक़ निर्माण कार्य से जुड़े विभागीय अधिकारियों को सदैव यह प्रयास करना चाहिए कि वे अपनी सडक़ों को वाहन चालकों के लिए सुविधाजनक किस प्रकार से बनाएं। डीसी अभिषेक मीणा बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की जिलास्तरीय बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला की सडक़ों पर सभी ब्लैक स्पॉट पर सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, राजमार्ग प्राधिकरण, नेशनल हाई-वे व एचएसआईडीसी आदि विभागों के अधीन सडक़ों पर जो भी ब्लैक स्पॉट हैं, उनको तत्परता से दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट मार्गो सहित अन्य सडक़ों व चौराहों पर राहगीरों व वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाते हुए क्षतिग्रस्त सडक़ों की तुरंत प्रभाव से मुरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा फ्लाई ओवर के साथ सर्विस लेन दोनों साइड से सही ढंग से बनाई जाए ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।डीसी ने कहा कि जिला की सडक़ों पर अवैध कट बंद किए जाएं तथा जहां जरूरत है वहां संबंधित एजेंसी की ओर से सडक़ सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने नेशनल हाईवे के साथ की सर्विस रोड़ को ठीक करवाने के निर्देश भी दिए। संबंधित विभाग अपने अधिकार क्षेत्र की सडक़ों पर गड्ढों को दुरूस्त करने के साथ ही टी-प्वाइंट आदि आवश्यक स्थानों पर साईन बोर्ड और ब्रेकर बनवाएं। डीसी ने सड़कों पर ओवर लोढ़ वाहनों के चालान करने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए।आपसी तालमेल के साथ कार्य करें विभाग : डीसीडीसी अभिषेक मीणा ने जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को आपसी समन्वय स्थापित करके काम करने और विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अपनी भूमिका अदा करें।**यह रहे मौजूद :**इस अवसर पर एसपी हेमेंद्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी,आरटीए सचिव एवं एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार व एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129