बेहटा कला गांव में आयोजित किसान मेले में सहकारिता मंत्री ने किसानों को उन्नतशील खेती करने के बाबत किया प्रेरित

शुभम तिवारी संवाददाता रायबरेली

बेहटा कला गांव में आयोजित किसान मेले में सहकारिता मंत्री ने किसानों को उन्नतशील खेती करने के बाबत किया प्रेरित,, किसानों को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी,, भाजपा विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ने सहकारिता मंत्री को भेंट की भगवान राम की प्रतिमा

लालगंजरायबरेली। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार किसानों के सपनों को हकीकत में बदलने का काम कर रही है और उनके जीवन स्तर को समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं, उक्त विचार प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बेहटा कला गांव में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसान मेला में व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शिरकत करते हुए सराय बैरिया खेड़ा गांव केअमरेंद्र सिंह व लल्लेश्वर सिंह को ट्रैक्टर की चाबी भी सौपी। उन्होंने पांच किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी समर्पित किया। लालगंज जिला सहकारी बैंक की ओर से पांच लोगों को सहकारिता मंत्री ने रुपे कार्ड दिए । दो किसानों को सोलर पंप प्रदान किए गए। सहकारिता मंत्री के कर कमलो से 10 किसानों को बीज की किटे प्रदान की गई। जिला अध्यक्ष बुद्धी लाल पासी के नेतृत्व मेंभाजपा के विधानसभा संयोजक सुशील शुक्ला ,बीडीसी अनंत विजय सिंह, बीके सिंह, विजय सिंह और विमल तिवारी ने सहकारिता मंत्री को भगवान श्री राम की अद्भुत प्रतिमा भेंट की व अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक विकसित कृषि प्रधान देश के रूप में जाना जा रहाहै। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए कृषि बजट पिछली सरकारों से 5 गुना बढ़ाकर 1लाख25हजार करोड रुपए कर दिया है। भारत में कृषि विकास दर लगातार बढ़ती जा रही है मोदी सरकार कृषि को हरियाली में बदलने का काम कर रही है। आज किसानों को अनुदान पर ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र आसानी से मिल रहे हैं जिसके जरिए किसान समृद्ध और सक्षम हो रहा है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई के जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारे को कोड करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उसमें जय अनुसंधान को जोड़ने का काम किया है जिसके चलते वैज्ञानिक तरीकों से किसानों को समृद्ध करने का काम मोदी सरकार कर रही है। सहकारिता मंत्री ने किसानों को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने का भी आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश में ही 80हजार करोड रुपए किसानों को सम्मान निधि के रूप में दिया है। आज किसानों की विकास पर 13.7 प्रतिशत हो गई है। सरेनी विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार ही किसानों कीहितैषी है। स्वतंत्रता के बाद से किसान हित में आज तक सबसे अधिक काम बीजेपी की सरकारों ने ही किया है। जिला अध्यक्ष बुद्धी लाल पासी ने सहकारिता मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों के हित के लिए कटिबद्ध है।उसी के चलते गांव गांव किसान की समृद्धि के लिए कार्यक्रमआयोजित होरहे हैं। सहकारिता मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवादियों को मार गिराया है। राहुल गांधी के बयान नरेंद्र सरेंडर पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और पाकिस्तान के मामले में नरम रुख अपनाते हैं।कार्यक्रम में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को सम्मान पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को उन्नत खेती करने के बाबत जानकारीदी।इस अवसर पर पूर्व विधायक धीरेन्द्र सिंह, पूर्व सहकारी बैंक चेयरमैन विजय प्रतापसिंह, देवेंद्र सिंह बबलू ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष आरबी सिंह, सुशील शर्मा, रामदेव पाल,क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, पुष्पेंद्र सिंह, सुशील शुक्ला, शिवेंद्र सिंह, राहुल सिंह, अनंत विजय सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामू सिंह, मंडल अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, प्राची सविता, विक्रमजीत सिंह, ग्राम प्रधान भैरव सिंह, प्रधान संजय बाजपेई सहित जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक बृजेश विश्वकर्मा, डीजीएम अजय कुमार ,लालगंज मैनेजर संत कुमार, एडीसीओ सुनील सिंह, एडीओ सी जितेंद्र कुमार, विशाल और कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ,कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर आरपीएन सिंह ,डॉक्टर एस के झा, डॉक्टर ए के दीक्षित, डॉक्टर एके तिवारी, विनोद कुमार, डॉ दीपाली चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129