निराश्रित गोवंश सड़कों पर न दिखें, गोशालाओं में संरक्षित गोवंशों की बेहतर देखभाल की जाये- राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ क्राइम रिपोर्टर मैनपुरी

 निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का रखा जाये विशेष ध्यान, अद्योमानक कार्य होने पर कार्यदायी संस्था, ठेकेदार होंगे जिम्मेदार- प्रभारी मंत्री।

मैनपुरी 24 अगस्त, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण, जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने ग्राम अहिरवा में संचालित वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण कर सचिव, ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला की नियमित रूप से सफाई कराई जाए, गोबर का उचित निदान किया जाये, गोवंशों को दोनों समय भरपूर मात्रा में भूसा, हरा चारा, दाना खिलाया जाए, पशु चिकित्साधिकारी प्रतिदिन अपने अधीन गौशालाओं का भ्रमण कर संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें, संरक्षित गौवंशों का समय से टीकाकरण कराया जाये, गौशाला की समस्त पंजिकाएं अद्यावधिक रहें, मुख्यमंत्री गोधन सहभागिता योजना में गौशालाओं से जो दुधारू गौवंश पशु पालकों को उपलब्ध कराये गये हैं, उनका प्रतिमाह सत्यापन करने के उपरांत योजना की धनराशि उपलब्ध करायी जाये, बरसात के मौसम में गौशालाओं में जल-भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, सुनिश्चित किया जाये।

निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि वृहद गौ संरक्षण केन्द्र में 383 गोवंश संरक्षित है, जिसमें 106 नन्दी, 277 गाय हैं, संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग की जा चुकी है, गोवंशों के लिए हरे चारे की उपलब्धता हेतु 30 बीघा भूमि में हरे चारे की बुवाई कराई गई है, प्रतिदिन गोवंशों को हरा चारा खिलाया जा रहा है, गौशाला मंे 110 कुंतल भूसा उपलब्ध बताया गया। उन्होने निरीक्षण के दौरान पाया कि गौशाला में वर्मी कंपोस्ट के माध्यम से गोबर की खाद तैयार की जा रही है, परिसर में ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-2 के अन्तर्गत बायो गैस आधारित 05 के.वी.ए. पावर जनरेट विद बायो गैस प्लांट की स्थापना की गयी है, बायो गैस प्लांट से उत्पादित विद्युत से ही गौ-संरक्षण केन्द्र की समर, जनरेटर, विद्युत आपूर्ति का संचालन किया जा रहा है, जिससे गौशाला में विद्युत आपूर्ति के साथ ट्यूवेल का भी संचालन हो रहा है।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने रू. 266.74 लाख की लागत से जिला कारागार के टाइप-2 के 12 नग आवास में 02 ब्लॉक के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था उ.प्र. राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमि. निर्माण प्रखंड फिरोजाबाद के अभियंता से कहा कि कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि यह कार्य माह मार्च 2024 में प्रारंभ हुआ, कार्य को माह मार्च-2026 में पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, अब तक परियोजना पर स्वीकृत धनराशि रू. 266.74 लाख के सापेक्ष शत-प्रतिशत राशि अवमुक्त हो चुकी है, जिसके सापेक्ष रू. 204.47 लाख व्यय हो चुका है, टाइप-2 ब्लॉक-1 मंे आन्तरिक पेंटिंग, टाइल्स, दरवाजे, प्लम्बरिंग, बाहरी दीवार पर पुट्टी का कार्य पूर्ण व पेंटिंग का कार्य प्रगति पर है, टाइप-2 ब्लॉक-2 मंे आन्तरिक पेंटिंग व दरवाजे का कार्य पूर्ण, किचिन, टॉयलेट में टाइल्स का कार्य प्रगति पर है, इंटरलॉकिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर, भोगांव संतोष कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबन्धक, अधीक्षक कारागार, खंड विकास अधिकारी सुल्तानगंज के अलावा अनुजेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129