डीएम ने फीता काटकर यातायात माह का किया शुभारंभ

अभिषेक चौहान ब्यूरो शाहजहांपुर

 

व्यवहार में परिवर्तन लाकर स्वयं यातायात नियमों का पालन करने एवं लोगों को जागरूक किये जाने हेतु सभी को किया प्रेरित।

 

यूपी के शाहजहाँपुर में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को खिरनीबाग चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर यातायात माह नवम्बर, 2024 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने जन जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यातायात रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली खिरनीबाग चौराह से प्रारंभ होकर यातायात कार्यालय पर समाप्त हुई। साथ ही इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट भी वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकरी ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि हमे अपने व्यवहार में परिवर्तन करते हुये ट्रैफिक नियमों का पूर्णतया पालन करना चहिए। सड़क सुरक्षा के नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिये है, इसलिये स्वप्रेरणा से इन्हे मानना चहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर वालों को बिना हेलमेट के बिना सीट बेल्ट के निकलने मत दीजिए। कई बार हम लोगो यदि कही पास में ही जाना हो तो ऐसे ही स्कूटी, स्कूटर , मोटरसाइकिल लिए हुऐ चले जाते हैं, यही सबसे खतरनक साबित होता है। उस समय जरुर घटना हो जाती है। उन्होंने बताया कि अधिकतर घटनाएं इसलिए होती हैं कि जब हम रात के समय किसी चौराहे यह किसी मोड़ से गुजर रहे होते हैं , तब यह सोचते हैं कि दूसरी ओर से कोई नहीं आ रहा होगा। और उसे समय हम हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करते हैं जो कि अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना के आकड़ों के विषय में बताते हुये सभी से अपील की कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी जागरूक करते हुये इससे जोड़े। जिलाधिकारी ने कैम्प इत्यादि लगाकर लोगो को जागरूक करने हेतु भी निर्देश दिये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सभी को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, हमेशा अपने बायें तरफ चलें, उतावलेपन से वाहन न चलाएं, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़े, स्टंट बाइकिंग न करें, प्रेशर हार्न, वाहनों में न लगवाए। उन्होंने कहा कि मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें एवं सड़क पार करते समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें, उन्होंने स्कूल के बच्चों से भी कहा कि घर में वो अपने बड़ो को भी बाइक आदि से बाहर जाते समय हेलमेट पहनने को बोले। उपरोक्त कार्यक्रम का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सचिन बाथम व उनकी टीम के सहयोग से सफल शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने किया। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज अवस्थी, यातायात प्रभारी सुश्री ज्योति यादव, टी.एस.आई विनय पाण्डे एंव उ.प्र उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से महानगर अध्यक्ष सचिन वाथम, सुरेंद्र सिंह सेठ इत्यादि ने भी संबोधित करते हुए यातायात से जुड़े नियमों पर प्रकाश डाला एंव सभी से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार एंव उ.प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से मुख्य रूप से नारायण दास अग्रवाल, अमित शर्मा, उवैस खान, पंकज टंडन, भारत विकास, सच्चिदानंद, तारिक, योगेन्द्र सक्सेना, सुशील दीक्षित, अभिषेक जयसवाल, अशोक गुप्ता, उपेन्द्र मिश्रा, सतीश गुप्ता, लकी खान इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129