सिंचाई विभाग ने खड़े किए हाथ ,तो किसानों को खुद बंद करनी पड़ी खांदी, रोष व्याप्त

पुष्पराज चौहान क्राइम रिपोर्टर बरनाहल मैनपुरी

(मैनपुरी)। घिरोर। एक तरफ तो सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर उनकी आर्थिक दशा को सुधारने का कार्य कर रहे है और दूसरी तरफ उनके हुक्मरान सरकार की मंशा को पलीता लगाने का कार्य कर रहे है ।

इसकी जीती जागती मिसाल रविवार को घिरोर क्षेत्र केकोसमा में देखने को मिली जहां कुसियारि रजवाह में चार दिन पूर्व हुई खंदी को एक जे ई ने यह कहते हुए बंद करवाने से अपने हाथ खड़े कर दिए कि अभी तक पिछला पेमेंट नहीं हुआ है इसलिए इसबार किसान खुद खंदी बंद कर लें

विभाग की इस हरकत से

किसानों में नाराजगी फैल गई

उधर चार दिन तक लगातार राजवाह का पानी किसानों के खेतो में चलता रहा जिससे उनके धान की फसल डूबने लगी तब करीब एक दर्जन पीड़ित किसानों ने एकत्रित होकर स्वयं खंदी बंद करने का फैसला लिया और रविवार को पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कुसियारी रजवाह में लगी आठ फुट चौड़ी खंदी बंद कर ली ।

उनका कहना है कि क्षतिग्रस्त सायफन के सपोर्ट में लगी दीवार टूट जाने के चलते यहां बार बार खंदी हो रही है ।

गौर तलब है कि इस सायफन का निर्माण आजादी से पूर्व अंग्रेजी शासन के दौरान हुआ था और

कई बार जांच पड़ताल के बाद भी विभाग ने सायफन की टूटी दीवार को नहीं बनवाया फलस्वरूप यहां आए दिन खंदी होती रहती है

अभी दस दिन पूर्व हुई खंदी को किसानों ने खुद ही बंद किया था

पीड़ित किसान राकेश ,गौरव ,सतीश,खलील,

सलीम,नाजिम,बबलू,तजम्मुल खान,नईम खान ,राजू कठेरिया ,इसरार खान ,सम्मू, बतिया आदि लोगों ने

पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद खंदी बंद करने में सफलता हासिल कर ली परंतु विभाग की हरकत से किसानों में रोष व्याप्त है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129