ग्रीष्मकालीन शिविर का भव्य समापन, छात्रों ने दिखाया कौशल और प्रतिभाl

रिपोर्ट निर्भय यादव मथुरा

 

कृष्णचन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, मथुरा में चल रहे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन दिनांक 28 जून को विद्यार्थियों की बहुविध प्रस्तुतियों के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, आचार्यगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।*

 

विद्यालय के मीडिया प्रभारी उमेश शर्मा ने जानकारी दी कि यह शिविर 23 जून से प्रारम्भ हुआ था, जिसका उद्घाटन विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री विशाल रूहेला एवं विद्या भारती ब्रज क्षेत्र के निदेशक डॉ. रामसेवक जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर आयोजित सत्रों में विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक एवं चरित्रनिर्माण से जुड़ी प्रेरणाएं दी गईं।

 

विविध गतिविधियों से सजा रहा प्रत्येक दिवस

दूसरे दिन प्रबंधक श्री समीर बंसल ने ‘साइबर क्राइम’ विषय पर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। तीसरे दिन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री राजीव शर्मा ने गीतों के माध्यम से स्मरण शक्ति बढ़ाने के सरल उपाय बताए। चतुर्थ दिवस पर विद्या भारती के पूर्व प्रदेश निरीक्षक श्री नेत्रपाल सिंह ने समय प्रबंधन की महत्ता को रेखांकित किया।

 

पंचम दिवस पर छात्रों को शहर के स्विमिंग पूल में तैराकी का अभ्यास कराया गया। षष्ठ दिवस को प्रेरणादायक चलचित्रों के माध्यम से जीवनमूल्यों का बोध कराया गया। समस्त शिविर के दौरान योग, पारंपरिक खेल, वैदिक गणित, इंग्लिश स्पीकिंग, कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी सुलेख जैसी गतिविधियों में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।

 

प्रदर्शन सत्र में झलकी विद्यार्थियों की प्रतिभा

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संपर्क प्रमुख श्री प्रदीप अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक श्री समीर बंसल एवं प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

शिविर में सीखे गए विषयों का विद्यार्थियों ने मंच पर जीवंत प्रदर्शन किया। वैदिक गणित की प्रस्तुति श्री राजीव पाठक, श्री सीताराम एवं श्री विजय कुमार के निर्देशन में हुई, वहीं अंग्रेज़ी संवाद अभ्यास का संचालन श्री दिनेश शर्मा ने किया। संगीताचार्य श्रीमती नूतन वर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने संगीत की सुरमयी प्रस्तुतियों से समां बांधा।

 

अनुभवों में झलका आत्मविश्वास

विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। लव अग्रवाल, उत्कर्ष कुलश्रेष्ठ, कुश वार्ष्णेय और शिवम वर्मा ने शिविर की शिक्षाओं और प्रभावों को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया। विभाग सह संपर्क प्रमुख श्री प्रदीप अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “अच्छा श्रोता ही अच्छा वक्ता बन सकता है, इसलिए शिविर में कही गई बातों को आत्मसात करना चाहिए।”

 

प्रबंधक श्री समीर बंसल ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। उन्होंने यह भी कहा कि शिविर में सीखी गई बातें तभी सार्थक होंगी जब उनका निरंतर अभ्यास किया जाएगा।

 

कार्यक्रम संयोजन एवं सहभागिता

समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था में उप प्रधानाचार्य श्री राजीव पाठक की प्रमुख भूमिका रही। शिविर संयोजन में श्री केशव सिंह, श्री सुरेश कुमार एवं श्री अमृत सिंह का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री नरेन्द्र कुमार ने किया। कम्प्यूटर कक्षा में पूर्व छात्र श्री दिनेश कुमार शर्मा तथा खेल कक्षा में पूर्व आचार्य श्री चिन्टू बघेल ने सहयोग प्रदान किया।

 

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय प्रबंधक श्री समीर बंसल, प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह, श्री उमेश शर्मा, श्री राजीव पाठक, श्री केशव सिंह, श्री सोम कुमार, श्री लोकेश अग्रवाल, श्री निधीश अग्रवाल, श्री महेश चन्द्र शर्मा, श्री मुनेश कुमार, श्री सीताराम बघेल, श्री अमृत सिंह, श्री विजय शर्मा, श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, श्री जगवीर सिंह, श्री विजयपाल सिंह, श्री टीकाराम शर्मा, श्री नवीन सक्सेना, श्री बलराम शर्मा, श्री हितेश कुमार सिंह, श्रीमती दिव्या गुप्ता, डॉ. दीप्ति तिवारी, श्रीमती पिंकी रानी, श्रीमती काजल भारद्वाज, श्रीमती रितु गौड़, श्री योगेश कुमार, श्री अभिलाष गौतम, श्री दिनेश शर्मा, श्री विजय पाल सिंह, श्री हेमन्त कुमार, श्री अनिल कुमार, श्री मनोज कुमार, श्री राम कुमार, श्री कुमरपाल, श्री सूरजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। यह ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, सृजनशीलता, और नेतृत्व क्षमता का विकास भी हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129