गीत, संगीत और संस्कृति का समागम दिखाई दिया भगवान झूलेलाल मेले में

मनोज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी

 

हजारों लोगों ने लिया पहले दिन मेले का आनंद, जाने माने कलाकारों ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

 

जल से अवतरित होते भगवान झूलेलाल की अप्रियतम झांकी ने मन मोहा

 

आगरा । कोठी मीना बाजार (सीता धाम) में सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में जय झूलेलाल मेला समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भगवान झूलेलाल सांस्कृतिक मेले के पहले दिन जनभावनाओं, लोकसंस्कृति और सामाजिक सौहार्द का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, अद्भुत झांकियों और रॉकस्टार कलाकारों ने अपने गीत संगीत से मेले की शाम को यादगार बना दिया। इससे पूर्व मेले का शुभारंभ श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकर नाथ योगी ने किया। मुख्य अतिथि रहे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, मेयर हेमलता दिवाकर। विशिष्ट अतिथियों में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संत बाबा प्रीतम सिंह, सार्इं गुरमुख दास आदि मौजूद रहे।

 

*भगवान झूलेलाल के अवतरित होती झांकी सबसे बड़ा आकर्षण*

मेले में दर्जनों खानपान और अन्य स्टॉल के साथ नाव झूला, आसमानी चरखा और मिकी माउस जैसे झूले बच्चों और युवाओं को खूब लुभा रहे थे। वहीं भगवान झूलेलाल की जल से अवतरित होती विशेष मनमोहक झांकी भक्ति का संचार कर रही थी। इसके अलावा महाकाल का दरबार, संतों के दरबार, जादुई जलपरी का अद्भुत दृश्य, अंडरवाटर फिश टनल एवं अन्य कई मनमोहक झांकियां लोगों को अपलक निहारने पर मजबूर कर रही थी वहीं ऊंट की सवारी लोगों अनादित कर रहीं थी।

 

*सुर – ताल की महफिल सजी*

 

मेले में देर शाम दिल्ली की रॉक स्टार ईना लखमानी, सिंगर संजय बत्रा और संत कंवर राम के स्वरूप का किरदार निभाने वाले किशोर कुमार ने अपने भक्ति भजन, लोकगीत व फिल्मी गीत की धुन पर एक के बाद एक धूम धड़ाका करती लोग दिल खोलकर झूम कर नाचे। रविवार 21 अप्रैल को रॉक स्टार नील अपनी आवाज और अंदाज से युवाओं में जोश डालेंगे।

 

*मेले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम*

अंतर्राष्ट्रीय झूलेलाल मेले में जहां एक और पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था संभाली वहीं भारतीय सिंधु सभा और सिंधी यूथ क्लब के कार्यकर्ता पूरी तरह चौकन्ना रहे। काली ड्रेस और वॉकी टॉकी से लैस होकर वह मेले के हर कोने में मौजूद रहे। इससे लोगों को कहीं भी कोई प्रॉब्लम नहीं आई।

 

*यह रहे मौजूद*

मेले के दौरान सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला सयोजक हेमंत भोजवानी, घनश्याम दास देवनानी, भगवान् दास, आवतानी, सूर्य प्रकाश, परमानंद आतवानी,जय राम दास होत्चंदानी, श्याम भोजवानी, मेघराज दियालानी, श्याम लाल रंगनानी,जीतेंद्र त्रिलोकानी, सुशील नोतनानी, जगदीश डोडानी,विकास जेठवानी, जे पी धमार्नी, दौलत खुबनानी, नरेंद्र पूर्षणानि भोजराज लालवानी,प्रदीप कुमार, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, सोनू मदनानी, हरीश तहलियानी, कमल जुमानी,नरेश लख्वानी, सुंदर चेतवानी, कपिल पंजवानी, मनोज थरानी, ईश्वर सेवकानी, सुनील करम चंदानी, कुनाल जेठवानी, तरुण हर जानी, लालचंद मोटवानी, लक्ष्मण भावनानी आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129