थाना तिलहर पुलिस ने किया गौतस्कर गिरोह का पर्दाफाश

अभिषेक गुप्ता शाहजहांपुर

पुलिस मुठभेड मे 04 गौतस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहा, पिकअप वाहन, गौकशी के उपकरण आदि बरामद, पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

 

दिनांक 17.09.23 को थाना तिलहर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम गुरगिया बहादुर के जंगल मे अज्ञात गौ तस्करो द्वारा गौकशी की घटना की गई थी इस घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 17.09.23 को मु0अ0स0 702/23 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत था ।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए व श्री संजीव कुमार वाजपेयी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं श्री प्रयांक जैन क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन मे घटना का शीघ्र सफल अनावरण करने हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी थी ।

इसी क्रम मे दिनांक 21.09.23 को मुखबिर की सूचना पर की दिनांक 17.09.23 को गौकशी की घटना करने वाले अपराधी आज पुनः उसी स्थान पर गौकशी की घटना कारित करने वाले है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह के नेतृत्व थाना तिलहर पुलिस टीम मौके पर गुरगिया बहादुर के जंगल मे पहुंची तो गौ तस्करो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने नियत से अंधा धुन्धा फायर की गयी जिसमे एक फायर का0 2508 अवनीश बरार के बाजू मे लगा जिससे का0 2508 अवनीश बरार घायल होकर गिर गया । उसके बाद पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग मे अभियुक्तगण 1. दानिश उर्फ छोटू उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र यासीन निवासी मो0 इमली मौजमपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर मूल निवासी कस्बा व थाना शेरगढ जिला बरेली 2. मुन्ना उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मडिबंजारा निवासी ग्राम गुरगवां थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर 3. छोटे उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र लाले कुरैशी निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुर जनपद बरेली घायल हो गये । पुलिसकर्मी सहित घायल अभियुक्तों को 1. दानिश 2. मुन्ना 3. छोटे को इलाज हेतु मौके से सीएचसी तिलहर रवाना किया जहां से उन्हे जिला अस्पताल शाहजहांपुर मे भर्ती कराया गया है उपचार जारी है । मौके से अभियुक्त इमरान पुत्र इरफान निवासी मो0 उम्मरपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 30 वर्ष भागने की फिराक मे था जिससे आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त चारो अभियुक्तगण ने पूछताछ से दिनांक 17.09.23 की घटना अपने साथी 1. आरिफ पुत्र अब्दुल निवासी मोहल्ला परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली 2. वसीम पुत्र कफील निवासी मो0 गडइया कटरा चांद खां थाना बारादरी बरेली के साथ घटना कारित करना बताया है । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सघन प्रयास किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरणः

1. इमरान पुत्र इरफान निवासी मो0 उम्मरपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर

2. दानिश उर्फ छोटू उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र यासीन निवासी मो0 इमली मौजमपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर मूल निवासी कस्बा व थाना शेरगढ जिला बरेली

3. मुन्ना उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मडिबंजारा निवासी ग्राम गुरगवां थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर

4. छोटे उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र लाले कुरैशी निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुर जनपद बरेली

बरामदगी का विवरणः

1. 03 अदद तमन्चे 315 बोर

2. 04 खोखा कारतूस 315 बोर

3. 01 मिस कारतूस 315 बोर

4. 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर

5. एक लकडी का गुटका,

6. एक रस्सी,

7. दो चापड लोहा,

8. 03 छुरी लोहा,

9. एक लोहे का सरिया,

10. एक टार्च

11. 02 अदद मोबाइल

12. एक पिकअप न0 UP 25 FT 5663

*प्रकाश मे आये अभियुक्तगण का विवरणः*-

1. आरिफ पुत्र अब्दुल निवासी मोहल्ला परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली

2. वसीम पुत्र कफील निवासी मो0 गडइया कटरा चांद खां थाना बारादरी बरेली

*बरामदगी/गिरफ्तारी स्थल/घटना का दिनांक व समयः*

गुरगिया बहादुरपुर जंगल दिनांक 21.09.23 समय 12.30 बजे

घायल पुलिसकर्मी

1. का0 2508 अवनीश बरार थाना तिलहर शाहजहाँपुर

घायल अभियुक्तगण

1. दानिश उर्फ छोटू उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र यासीन निवासी मो0 इमली मौजमपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर मूल निवासी कस्बा व थाना शेरगढ जिला बरेली

2. मुन्ना उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र मडिबंजारा निवासी ग्राम गुरगवां थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर

3. छोटे उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र लाले कुरैशी निवासी ग्राम भूडा थाना भोजीपुर जनपद बरेली

पूछताछ का विवऱणः

गिरफ्तारशुदा चारो अभियुक्तगण ने पूछताछ मे अपने साथी 1. आरिफ पुत्र अब्दुल निवासी मोहल्ला परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली 2. वसीम पुत्र कफील निवासी मो0 गडइया कटरा चांद खां थाना बारादरी बरेली के साथ मिलकर दिनांक 16-17.09.2023 को इसी स्थान पर गोवंशीय पशु कांटकर पिकअप न0 UP 25 FT 5663 मे उक्त गोवंशीय का मीट लादकर ले जाने एंव आज पुनः इसी प्रकार की घटना कारित करने की बात स्वीकार की है ।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

1. मु0अ0स0 702/23 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश बनाम इमरान आदि 06 नफर

2. मु0अ0स0 708/23 धारा 307/504/34 भादवि,(पुलिस मुठभेड) व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम बनाम इमरान आदि 06 नफर

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः

1. मु0अ0स0 702/23 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश थाना तिलहर

2. मु0अ0स0 708/23 धारा 307/504/34 भादवि,(पुलिस मुठभेड) व धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट व 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम

नोटः अभियुक्तगण के औऱ आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1. प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह

2. उ0नि0 अनुज कुमार

3. उ0नि0 सुकेन्द्रपाल सिंह

4. उ0नि0 यतेन्द्रपाल सिंह

5. हे0का0 381 संजीव कुमार

6. हे0का0 385 शैलेन्द्र कुमार

7. का0 1234 अनुज कुमार

8. का0 1802 नवीन कुमार

9. का0 2035 बोबी कुमार

10. का0 98 रोबिल कुमार

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129