पानी कि किल्लत को लेकर बावल रोड पर चांदपुर की ढाणी निवासियों ने लगाया जाम

शिव कुमार यादव ब्यूरो चीफ रेवाड़ी

 

*रेवाड़ी*। 30 नवंबर

जिले में आज बावल रोड पर पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने जाम लगा दिया। आपको बता दें कि पानी की समस्या को लेकर पिछले दो महीने में यह दूसरा जाम है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह हमारा कहना नहीं है अपितु स्थानीय निवासियों का कहना है। बावल औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस रोड पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। आज इस सड़क पर एक घंटे से भी अधिक समय यातायात बाधित रहा। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें 15 दिन में एक बार पानी मिल रहा है।

*कई बार मंगवा चुके पानी का टैंकर* चांदपुर की ढाणी में रहने वाली स्थानीय निवासी टीना, बिमलेश सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है। वो दर्जनों बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक महीने पहले भी उन्होंने जाम लगाया था। तब विभाग की तरफ से पानी की सप्लाई नियमित कर दी गई थी लेकिन अब फिर से वहीं समस्या बनी हुई है। वो पीने के पानी के टैंकर मंगवा मंगवा कर भी थक चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक हजार रुपए में एक बार पानी की टैंकर आता है। जो एक हफ्ते भी नहीं चलता।

*अधिकारियों-कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप*

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और महिलाओं ने बताया कि जिले में पानी की कमी नहीं है, लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से सर्दी के दिनों में भी पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते लोग बाइकों समेत अन्य वाहनों में बाहर से केन आदि भरकर पानी का जुगाड़ कर रहे है, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। इस समस्या से विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत करा दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे नाराज लोगों ने आज प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी जमकर नारे लगाए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। उन्होंने आगे बताया कि आपरेटर राकेश कुमार जो यहां ड्यूटी पर तैनात है। वह पानी चलाना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझता और अपने आप को डी०डी०पी०ओ० नरेंद्र सारवान का रिश्तेदार बताता है। तथा अक्सर कहता रहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैं पानी चलाऊं या नहीं चलाऊं। तथा राकेश एक शराबी प्रवृत्ति का आदमी है।

*ये है ग्रामीणों की प्रशासन से मांग*

ग्रामीणों की प्रशासन से मांग है कि पम्प आपरेटर राकेश को हटाया जाए और उसकी जगह किसी और कर्मचारी को नियुक्त किया जाए और उन्हें नियमित रूप से पानी उपलब्ध कराया जाए अन्यथा वे मजबूरीवश हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी से मिलना पड़ेगा। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129