एक्स ई एन विद्युत रूरल के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनके वेतन को अवरोध करने के दिए निर्देश।

करतार सिंह पौनिया मण्डल प्रभारी आगरा 

 

उद्योगपतियों की समस्याओं का हो निदान : मुख्य विकास अधिकारी

 

*फिरोजाबाद* l जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी शत्रुघ्न वैश्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में गत बैठक की कार्यव्रत के संबंध में सर्वप्रथम चर्चा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गत बैठक में जो भी प्रस्ताव पारित किए गए थे उनका अनुपालन अवश्य करा लिया जाए। साथ ही जो भी समस्याएं उद्योगपतियों ने उठाई थी, उनका समाधान अवश्य कर लिया जाए। उद्योगपतियों द्वारा इस बैठक में विद्युत की समस्या को सबसे बड़ी समस्या के रूप में प्रस्तुत किया गया। एक्स ई एन विद्युत रूरल के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनके वेतन को अवरोध करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलियाओं की समस्याओं को लेकर भी उद्योगपतियों द्वारा विरोध व्यक्त किया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागों से उद्योगपतियों को समस्या है उनके साथ आपस में बैठकर संबंधित अधिकारी समस्याओं को दूर करें और जिले में औद्योगिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। इसके अलावा इस बैठक के दौरान कुछ अन्य समस्याएं भी उठाई गई, जैसे औद्योगिक आस्थान शिकोहाबाद में विद्युत कटौती होती रहती है, जिससे औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन का कार्य बाधित होता है। इस समस्या का समाधान कराया जाना आवश्यक है उद्योगपतियों ने यह शिकायत भी की बिजली विभाग के जे0ई0 और एसडीओ फोन नहीं उठाते हैं, जिससे समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी उद्योगपतियों का फोन आने पर उसे तुरंत उठाएं और उनकी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करें। इसी तरह औद्योगिक आस्थान शिकोहाबाद में प्रवेश करने से पहले गौशाला के प्रमुख मार्ग पर पुलिया काफी क्षतिग्रस्त है वहां वाहनों का आवागमन रहता है, जिससे किसी अप्रिय घटना की संभावना बनी रहती है, इस समस्या का समाधान कराया जाना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। इसी तरह से इस बैठक में यूपीजीएमएम ने अवगत कराया कि मक्खनपुर नए बाईपास से मक्खनपुर शहर में जाने वाले मार्ग पर लगभग 10 औद्योगिक इकाइयां स्थापित है, जिसके आवागमन के लिए यही मार्ग का प्रयोग किया जाता है, यह मार्ग काफी क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां जल भराव की स्थिति बनी रहती है। क्षतिग्रस्त मार्ग को सही कराने एवं जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाने की मांग उद्योगपतियों ने उठाई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि इस समस्या का तुरंत समाधान प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी इस बैठक के दौरान उद्योगपतियों के द्वारा उठाई गई समस्या है संबंधित अधिकारी उसका निदान प्रस्तुत करें, जिससे उद्योगपतियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, पुलिस क्षेत्राधिकारी, समस्त उद्योग बंधु एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129