खरीफ फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्य प्रारम्भ उप कृषि निदेशक

ब्यूरो चीफ मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

मैनपुरी 01 जून, उप कृषि निदेशक ने बताया कि खरीफ फसलों हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का कार्य प्रारम्भ है, योजना को जनपद में संचालित करने हेतु एच.डी.एफ.सी. एरगो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ;भ्क्थ्ब् म्त्ळव् ळमदमतंस प्देनतंदबम ब्वउचंदल स्जकद्ध को नामित किया गया है, योजना के अन्तर्गत प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में बीमित कृषकों को बीमा कवर, क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है, जनपद में खरीफ-2024 मौसम हेतु अधिसूचित फसलें धान, मक्का, बाजरा, मूंगफली है, जिसमें कृषक को प्रीमियम दर 02 प्रतिशत से देय होगा, योजना अंतर्गत फसल की बुवाई न कर पाना, असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खडी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों, कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जलभराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरान्त आगामी 14 दिन की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी हुई फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम, चक्रवाती वर्षा से नुकसान की जोखिम को कवर किया गया है, यह योजना स्वैच्छिक आधार पर लागू की गयी है, ऋणी कृषकों (के.सी.सी. धारक) का सम्बन्धित बैंक द्वारा स्वतः ही बीमा कर दिया जाता है, गैर ऋणी कृषक अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, फसल बुवाई का घोषणा पत्र, खतौनी की नकल, बैंक खाते का विवरण, आई.एफ.एस.सी. कोड के साथ निकट के कॉमन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा से फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अपनी फसल का बीमा करा सकते है, खरीफ-2024 मौसम में योजना में भागीदारी की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है, कृषक अधिक जानकारी हेतु एच.डी.एफ.सी. एरगो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के जनपद प्रतिनिधि प्रशांत कौशल के मोबाइल नम्बर 8976896290 पर सम्पर्क कर सकते है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129