निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्रत्येक पात्र को मिले- जिलाधिकारी।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी

मैनपुरी 28 जुलाई, 2025- जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति के मासिक लक्ष्यों की पूर्ति प्रत्येक दशा में पूर्ण करें ताकि जनपद की रैंक में गिरावट न आये। उन्होंने कहा की यद्यपि सी.एम. डैशबोर्ड पर जनपद की प्रगति संतोषजनक है, जनपद को टॉप-10 में बरकरार रखने के लिए निरंतर प्रयास किये जाएं। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में जनपद बी.,सी.,डी. कैटेगरी में है, उन योजनाओं में विशेष प्रयास कर दि. 31 जुलाई तक ए-श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, मनरेगा, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, पंचायती राज, वन, पशु पालन, बेसिक शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, मत्स्य, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, ग्राम्य विकास की संचालित योजनाओं में जनपद ए-श्रेणी में है।

श्री सिंह ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, परियोजना प्रबंधकों से कहा कि जनपद में जो भी परियोजनाएं निर्माणाधीन है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर संबंधित विभाग को हैंडोवर करें ताकि उन्हें जनोपयोगी बनाया जा सके। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में कई परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा बीत जाने के पश्चात भी पूर्ण नहीं हो सकीं, संबंधित कार्यदायी संस्था लेबर बढ़ाकर तत्काल कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति कम है, वहां के खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से पंजीकृत छात्रों के अभिभावकों से संवाद स्थापित कर छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें, विद्यालयों में समय से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण सुधारने की दिशा में कार्य करें।

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का कोई भी पात्र व्यक्ति छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, कोई भी पात्र निराश्रित पेंशन, वृद्धावस्था, दिव्यांग पेंशन का लाभ पाने से शेष न रहे, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्रत्येक पात्र बालिका को मिले, सुनिश्चित किया जाए उक्त योजनाओं के आवेदन किसी भी स्तर पर लंबित न रहे, प्राप्त आवेदनों को तत्काल सक्षम स्तर से स्वीकृत कराकर पात्रों को योजना में लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि फैमिली आई.डी. की प्रगति सुधारने की दिशा में कार्य करें, जनपद में फैमिली आई.डी. की प्रगति संतोषजनक नहीं है, बार-बार निर्देशों के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार मल्ल, डी.सी.एन.आर.एल.एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे हैं, बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129