लौटे में नमक डालकर लोगों ने लिया नशा मुक्त समाज का संकल्प – एनसीबी हरियाणा का अनोखा अभियान

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

रेवाड़ी। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशों और रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा व श्रीमती पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में रेवाड़ी में नशे के विरुद्ध विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

इस अभियान का नेतृत्व ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेंद्र कुमार के आदेश पर किया गया। कार्यक्रम के तहत ब्यूरो के जागरूकता प्रभारी व पुनर्वास अधिकारी उपनिरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने गुरुग्राम से रेवाड़ी तक 59 किलोमीटर साइकिल चलाकर नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया।

 

*साइकिल यात्रा बनी नशा विरोधी संदेश का माध्यम*)

 

रेवाड़ी पहुंचने पर उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को एकत्रित कर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी और ब्यूरो के दो प्रमुख उद्देश्यों को सामने रखा:

 

*1. नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाना*

 

*2. जन-जागरूकता के माध्यम से नशा मुक्त समाज की स्थापना*

 

 

डॉ. वर्मा ने बताया कि: वर्ष 2023 में: 3823 केस दर्ज कर 5930 आरोपियों को जेल भेजा गया।

 

वर्ष 2024 में अब तक: 3330 केस में 5328 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।

 

जनवरी से जून 2025: 1858 केस दर्ज, 3051 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 87 लाख की संपत्ति जब्त की गई।

 

 

*लौटे में नमक डालकर लिया नशा न करने का संकल्प*

 

अभियान के अंत में उपस्थित लोगों ने लौटे में नमक डालकर यह वचन लिया कि वे जीवन में कभी नशे को हाथ नहीं लगाएंगे, और समाज में भी इसके खिलाफ जागरूकता फैलाएंगे।

 

*सूचना देने के लिए हेल्पलाइन*

 

डॉ. वर्मा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 90508-91508,

पोर्टल NCB MANAS या 1933 नंबर पर संपर्क कर सकता है।

 

डॉ. वर्मा का संदेश

 

“यदि हम भारत को नशा मुक्त बनाना चाहते हैं तो केवल कानून नहीं, जन-जागरूकता और नागरिक सहभागिता ही सबसे बड़ा हथियार है।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129