डीएससी संघर्ष समिति ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, जातिगत आरक्षण के दुरुपयोग पर जताया कड़ा विरोध

राजेश भारद्वाज स्टेट हेड हरियाणा

 

रेवाड़ी, 8 जुलाई:

डीएससी संघर्ष समिति रेवाड़ी ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रधान विजय सिंह इंदौरा की अध्यक्षता में हुए इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग मौजूद रहे। ज्ञापन में अनुसूचित जातियों में वर्गीकरण के तहत डीएससी (डिफरेंशिएटेड शेड्यूल्ड कास्ट) वर्ग के आरक्षण में हो रहे दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया गया है।

 

प्रधान विजय सिंह इंदौरा ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने डीएससी वर्ग को नौकरियों में अलग से 10% आरक्षण का प्रावधान किया है, जो स्वागतयोग्य कदम है। लेकिन कुछ ओएससी (अन्य अनुसूचित जाति) वर्ग के लोग, जैसे कि चमार, जटिया और जाटव जाति के व्यक्ति, डीएससी के लाभ लेने के लिए अपनी पहचान मेघ, मेघवाल या कबीरपंथी जाति के तौर पर छिपा रहे हैं। यह एक प्रकार की धोखाधड़ी है, जिससे डीएससी वर्ग के असली हकदारों का हक मारा जा रहा है।

 

समिति की मांग है कि मेघ, मेघवाल और कबीरपंथी जातियों को डीएससी वर्ग से हटाकर पुनः ओएससी वर्ग में शामिल किया जाए, और जो लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

इस मौके पर समिति के प्रमुख सदस्य भूप सिंह खरेरा, सुभाष सोलंकी, धर्मपाल सोलंकी, विनोद वाल्मीकि, देशराज डाबला, ताराचंद कोली, नरेश कुमार, कुलदीप सरोहा, गजराज निनानिया, धर्मपाल सुठानी, सुरेंद्र सोलंकी, रवि इंदौरा, अशोक मसीत, रामअवतार पचेरवाल, धनपत सिंह, कमलेश डाबला, जगत निनानिया, सुधीर कुमार एडवोकेट, संजय माहौर एडवोकेट, रमेश निनानिया, ब्रह्मदत्त सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

 

समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में बड़ा जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129