भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में वाद-विवाद गोष्ठी, सेमीनार कार्यक्रम हुआ आयोजित।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी।

 

मैनपुरी। 14अपै्रल, 2025- भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वाद-विवाद गोष्ठी, सेमीनार कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने बाबा साहेब के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनेश अग्निहोत्री ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर उस काल में पैदा हुये, जिस काल में गरीबी, अशिक्षा, छुआ-छूत, पिछड़ापन चरम पर था, गरीबी से उठकर लंदन, अमेरिका में पढ़ाई कर 04 विषयों में पी.एच.डी. की, भारत रत्न की उपाधि मिली, बाबा साहेब एक नाम नहीं बल्कि विचार है, बाबा साहेब ने गरीबों, पीड़ितों, शोषितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया, वह केवल दलित समाज के नेता नहीं थे, वह देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आदर्श थे और आज भी आदर्श हैं, आज जो धारणा देश के अंदर बन रही है कि अमुक नेता हमारे जाति का है, अमुक समाज सुधारक, महापुरुष हमारी जाति का है, उसी जाति के ही लोग उसकी जयंती मनाते हैं, यह महापुरुषों के साथ अन्याय है, बाबा साहेब एक जाति के नेता नहीं बल्कि महान समाज सुधारक थे, महापुरुषों को जातियों में न बांटे यह प्रत्येक भारतवासी के गौरव के प्रतीक है।

विधायक भोगांव ने कहा कि आज भी अगड़ा-पिछड़ा-दलित की सोच देश की विकास की यात्रा में सबसे बड़ी बाधक है, इसे प्रत्येक दशा में समाप्त करना होगा, कोई अगड़ा, कोई पिछड़ा, कोई दलित नहीं सभी भारत मां के सपूत हैं, सबको मिलकर देश को आगे बढ़ाना है, यही विचार पार्टी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा. केशव राव हेगड़ेवाल ने वर्ष 1925 में कहा था कि जब तक देश में छुआ-छूत बनी रहेगी, तब तक यह देश महान नहीं बन सकता। उन्होने कहा कि भगवान ने जातियां नहीं बनायीं केवल मनुष्य बनाये, जाति विभाजन करने का कार्य देश में आक्रांताओं ने किया, डिवाइड एंड रूल की नीति पर अपना शासन चलाया, बाबा साहेब के बने हुए लोकतंत्र से ही देश आगे बढ़ा है और इसी संविधान के रास्ते पर चलकर हमारा देश विश्व के नंबर एक पर पहुंचेगा, देश के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरु, पूर्ण विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, और इस संकल्प को हम सबको मिलकर पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हम भारत के स्वर्णिमकाल में जी रहे हैं, आज जहां तमाम देशों में अराजकता का माहौल है, लोकतंत्र की हत्या हो रही है, भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन हमारा देश शांति के साथ विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें सबसे बड़ा योगदान संविधान निर्माता बाबा साहेब का है, उन्ही के बताए हुए रास्ते पर देश आगे बढ़ रहा है।

 

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का आज की परिस्थितियों में कितना सम्मान है, आज पूरे देश में संविधान निर्माता का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, आज महान विभूति के जन्म दिवस के अवसर पर ही इस गोष्ठी का आयोजन हो रहा है। उन्होने कहा कि हम किसी भी व्यक्ति के बारे मे धारणा, राय तत्काल बना लेते हैं, जानकारी हो न हो लेकिन तत्काल निर्णय सुना देते हैं, जबकि डा. भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन से सबसे बड़ी सीख यह मिलती है कि जहां तक हो सके ज्ञानार्जन करें, आज परिस्थितियां बदली हैं, आज ज्ञान के रास्ते सभी के लिए खुले हैं, आज सामाजिक, आर्थिक, न्याय के लिए स्वतंत्रता है और सबसे अधिक महत्वूपर्ण विवेक की स्वतंत्रता है, विवेक की कसौटी पर परखने, जानकारी करने के उपरांत ही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करें। उन्होने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी के तत्कालीन परिस्थितियों की कल्पना मात्र कर सकते हैं और वह कल्पना यथार्त के निकट तब होगी जब हम अधिक से अधिक उनके बारे में अध्ययन करेंगे, उस समय कितनी सामाजिक असमानताएं व्याप्त थीं, उस माहौल में शिक्षा प्राप्त करना बेहद कठिन था, बाबा साहेब की राह आसान नहीं थी, उनकी महानता इसी बात में हैं कि अत्यतं गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद, सामाजिक असमानता भरे समाज के बाद भी इतना ज्ञान अर्जित किया। उन्होने कहा कि आज हम अपनी पढ़ाई, ज्ञान का उपयोग सबसे पहले स्वयं, परिवार के लिए करते हैं लेकिन बाबा साहेब ने अपने ज्ञान का उपयोग समाज सुधार में किया, उनके जीवन मंे आने वाली कठिनाईयां किसी के जीवन में न आयें इस दिशा में कार्य किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर, भोगांव, करहल धु्रव शुक्ला, राम नारायण, केशव, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, कलेक्ट्रेट के लोकेंद्र सिंह, सहकारिता विभाग से सुनीता, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया यादव, वैष्णवी, राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र प्रिंस माथुर, रतन कुमार, सेंट थॉमस की छात्रा दीपाली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा रिया, ने बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, प्रदीप सिंह राज, प्रदीप तिवारी, धीरू राठौर, विमल पाण्डेय, विशंभर तिवारी के अलावा जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह, रमेश तोमर, प्रदीप कुमार, सहायक प्रबन्धक उद्योग अजय परिहार, अनिल सक्सैना, रोहित दुबे, जितेन्द्र कुमार, सलभ भट्नागर, कालीचरन, ओमकार शर्मा, सत्येन्द्र कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन वेद प्रकाश श्रीवास्तसव ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129