विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी ने जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ सिटी रिपोर्टर मैनपुरी।

 

मैनपुरी। आज विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्टेªट से जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधायक भोगांव ने कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों में उपचार से बेहतर बचाव है, मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जन-सामान्य को जागरूक करना होगा, उन्हें अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने, साफ पानी एकत्र न होने देने, खुले में शौच न जाने, घर के कूलर, गमलों, जल-पात्रों की सफाई करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने यथासंभव मच्छरदानी का प्रयोग करने, पीने हेतु स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि लोगों को वैक्टर जनित बीमारी यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित रहेगा, अभियान के दौरान लोगों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा, इस दौरान 11 जुलाई से दस्तक अभियान भी शुरू होगा इसके अंतर्गत 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लागों के स्वास्थ्य का हाल पूछेगी और संचारी रोगों से बचाव के लिए जानकारी भी देगीं, अभियान के दौरान हाथ धोने के बारे में भी जागरुक किया जाएगा, डायरिया रोको अभियान के तहत डायरिया से बचाव के लिए ओ.आर.एस. व जिंक के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी।

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इस मौसम में खुद से बीमारियों को दूर रखने के लिए हाथों का साफ रखना आवश्यक है यदि हाथों को साफ रखेंगे तो बीमारियां दूर रहेंगी, हाथ साफ रखने की आदत आपको डायरिया, फ्लू इत्यादि से बचा सकती है, डायरिया होने के मुख्य वजहों में से एक गंदे हाथों से कुछ खाना होता है। उन्होने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान दि. 11 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर दस्तक देंगी, घर-घर जाकर बुखार, खांसी, किसी भी प्रकार की एलर्जी, कुष्ठ रोग, टी.बी. इत्यादि की जानकारी करेंगी साथ ही तय मानक से कम वजन के बच्चों का भी चिन्हांकन करेंगी है, ऐसे लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता और मोबाइल नंबर एकत्र कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा, जिससे मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया जा सके, अभियान के दौरान सुमन-के फार्मूला के तहत हाथ धोने के बारे में भी जागरुक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान उन क्षेत्रों और मकानों की सूची भी बनाई जाएगी, जहां पर मच्छरों का प्रजनन अधिक पाया जाता है, इन स्थानों की सूची बनाकर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान दस्त रोग के संचरण की संभावना को देखते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने साथ ओ.आर.एस. के पैकेट और क्लोरीन की गोलिया भी साथ रखेगी, दस्त से बचाव हेतु लोगों को जागरुकर किया जायेगा।

रैली कलेक्ट्रेट से होते हुए ईशन नदी पुल, भंावत चौराहा, करहल चौराहा, सिंधिया चौराहे से आगरा रोड होते हुए घंटाघर चौराहे, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुयी। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, धीरू राठौर, प्रदीप चौहान राज, मनोरमा सिंह, कविता राठोर, विशाल वाल्मीकि, शिखर मोहन राजपूत, सुषमा दीक्षित, साधना गुप्ता, नारम सिंह लोधी के अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार वर्मा, डॉ. सुरेंद्र कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी हिलाल अहमद खान, डॉ. बी.पी. सिंह, डी.एम.सी. यूनिसेफ से संजीव कुमार पांडेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, डॉ. राज विक्रम सिंह, संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या शाहाबाद में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना की जरूरत है?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129